Pratapgarh News : 'शराब के नशे में आधी रात को खटखटाता है दरवाजा..." महिला स्वास्थ्यकर्मी की गुहार, पढ़िए पूरी खबर

 'शराब के नशे में आधी रात को खटखटाता है दरवाजा...
Uttar Pradesh Times | महिला स्वास्थ्यकर्मी ने लगाई गुहार

Jan 09, 2024 12:18

जिले में मौजूद सीएचसी पर तैनात एक महिला स्वास्थ्यकर्मी ने विभाग के ही एक कर्मचारी पर खुद को परेशान करने और अश्लील हरकतें करने का आरोप लगाते हुए सीएचओ संघ से शिकायत की है...

Jan 09, 2024 12:18

Short Highlights
  • दबंग ऑपरेटर से परेशान महिला स्वास्थ्यकर्मी ने विधायक और आला अधिकारियों से की शिकायतं
Pratapgarh News : जिले में मौजूद सीएचसी पर तैनात एक महिला स्वास्थ्यकर्मी ने विभाग के ही एक कर्मचारी पर खुद को परेशान करने और अश्लील हरकतें करने का आरोप लगाते हुए सीएचओ संघ से शिकायत की है। महिला स्वास्थ्यकर्मी का आरोप है, कि आरोपित व्यक्ति शराब के नशे में आधी रात को  दरवाजा खटखटाता है और परेशान करता है। विरोध करने पर धमकी भी देता है, जिसको लेकर पीड़िता ने आरोपी से जुड़ी बातें बताते हुए उसकी मोबाइल चैट जारी की है। साथ ही इस मामले में विधायक से भी कार्रवाई की मांग की।

दबंग ऑपरेटर से परेशान महिला स्वास्थ्यकर्मी
सीएचसी कोहंडौर पर तैनात महिला स्वास्थ्यकर्मी ने सीएचओ संघ और सदर विधायक से एक ऑपरेटर द्वारा परेशान करने की शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित महिला का आरोप है, कि विभाग में मौजूद एमसीटीएस ऑपरेटर उसको परेशान करता है। दबंग ऑपरेटर के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए सदर विधायक से इस मामले की शिकायत की। जहां महिला ने विधायक के सामने आपबीती सुनाई। उसने बताया कि वह किराए के घर में रहती है। जहां आरोपी कंप्यूटर ऑपरेटर आधी रात को शराब के नशे में आकर दरवाजा खटखटाता है। जब दरवाजा नहीं खुलता, तो गंदी गालियां देता है। यही नहीं वह नौकरी छुड़वाने की भी धमकी देता है।

जबरन करना चाहता है दोस्ती
महिला स्वास्थ्यकर्मी ने विधायक से शिकायत करते हुए उसकी मोबाइल चैट भी दिखाई। जिसमें वह उससे दोस्ती करना चाहता है। आरोप है कि जब महिला आरोपित को भैया कहती है तो वह कहता है " भैया न बोला करो ..मेरे पास आलरेडी बहोत बहनें हैं...दोस्त बहोत अच्छा हूं..!" वायरल चैट की बात करें तो आरोपी लिखता है " मैं सच्चा साथी ढूंढ रहा हूं , जिससे मन की बात कर सकूं.. मैं बदसूरत हूं..तुम मुझे पसंद नहीं करती, वजह यही होगी.. सोचा था साथ दोगी..पर इंतजार रहेगा ..!" इसके साथ ही महिला ने कंप्यूटर आपरेटर द्वारा लिखी चिट्ठी भी दिखाई है। बताया कि उसने इस संबंध में सीएमओ सहित आला अधिकारियों से इस संबंध में शिकायत की है। इसके बाद भी उसे न्याय नहीं मिला तो वह विधायक के पास कार्रवाई की गुहार लेकर पहुंच गई।

विधायक का कहना है
इस मामले में विधायक राजेन्द्र मौर्य का कहना है कि " मेरे क्षेत्र में महिला कर्मचारियों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं है। इस मामले में  कड़ी कार्रवाई होगी.. सीएमओ से इस गंभीर प्रकरण में कार्यवाही के लिए कहा है। जरूरत पड़ने पर प्रमुख सचिव और सीएम को भी मामले से गअवगत कराऊंगा।" इस मामले में महिला स्वास्थ्यकर्मी का कहना है, कि वह अकेली रहती है और अगर उसके साथ कोई वारदात हो जाती है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा। विभाग इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है, जिसके बाद  उसने विधायक से शिकायत की। उसे इस मामले में कार्रवाई का आश्वासन मिला है।

Also Read

स्नानार्थियों से लेकर पानी तक की होगी निगरानी, अंडर वाटर ड्रोन, सोनार समेत कई सुरक्षा व्यवस्था में हाईटेक उपकरणों का होगा इस्तेमाल

19 Sep 2024 08:24 PM

प्रयागराज महाकुंभ-2025 : स्नानार्थियों से लेकर पानी तक की होगी निगरानी, अंडर वाटर ड्रोन, सोनार समेत कई सुरक्षा व्यवस्था में हाईटेक उपकरणों का होगा इस्तेमाल

प्रयागराज में जनवरी 2025 में होने वाले इस महाकुंभ के लिए जल की सतह पर निगरानी के लिए पहली बार वाटर स्कूटर ब्रिगेड तैनात की जाएगी। इसके अलावा, अंडर वाटर सेफ्टी उपकरणों की खरीद के लिए बजट को स्वीकृति मिल गई है... और पढ़ें