प्रतापगढ़ में श्रीमद् भागवत कथा : व्यास जी ने सुनाया सुदामा और श्रीकृष्ण के मिलन का प्रसंग, कहा- आदर्श जीवन के पर्याय हैं... 

व्यास जी ने सुनाया सुदामा और श्रीकृष्ण के मिलन का प्रसंग, कहा- आदर्श जीवन के पर्याय हैं... 
UPT | सुदामा और श्रीकृष्ण मिलन का प्रसंग सुनाते कथा व्यास।

Mar 06, 2024 17:36

विकास खंड आसपुर देवसरा के ग्राम मानापुर में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का पूर्व प्राचार्य तीर्थराज सिंह के आवास पर चल रही है। प्रयाग से पधारे रीतेश...

Mar 06, 2024 17:36

Pratapgarh News : विकास खंड आसपुर देवसरा के ग्राम मानापुर में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का पूर्व प्राचार्य तीर्थराज सिंह के आवास पर चल रही है। प्रयाग से पधारे रीतेश महाराज ने कथा के छठे दिन के सुदामा और श्रीकृष्ण के मिलन का प्रसंग सुनाया। 

सुदामा को गले लगाकर सिंहासन पर बिठाया  
कथा व्यास ने श्रीकृष्ण के प्रेम की चर्चा करते हुए कहा कि सुदामा को देखकर श्रीकृष्णा इतने भाव विभोर हो गए कि अपनी शुद्ध बुद्ध को खो बैठे। दीन हीन सुदामा को गले से लगाकर अपने सिंहासन पर बैठा दिया। उनके आंखों से आंसुओं की धारा बहने लगी। आंखों से जो आंसुओं की धारा बह रही थी, उसी से सुदामा के चरणों को उन्होंने धो डाला। पानी के परात को हाथ छुए नहीं, नैनन के जल से पग धोए। नयनों के जल से भगवान श्रीकृष्ण के सुदामा के पाद प्रक्षालन की कथा सुन लोग भाव विभोर हो उठे। महाराज श्री ने कहा कि गरीबी में जीते हुए जीवन मूल्यों की रक्षा और स्वाभिमान की बुलंदी के पर्याय सुदामा जी आज भी सनातन संस्कृति के लिए अनुकरणीय हैं। 

भजनों पर झूमे भक्त
वाद्य यंत्रों पर संगत कर रहे कलाकारों के वाद्य कौशल से आचार्य जी द्वारा गाए भजनों के भाव से श्रोता झूम उठे। आसपास के गांव के सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचकर कथा का रसपान करते हैं। कथा के दौरान साहित्यकार अंजनी कुमार सिंह, राम उजागिर मिश्र, हरि प्रताप सिंह, मोती सिंह, जय प्रताप सिंह, मनोज कुमार सिंह, जय बहादुर सिंह समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Also Read

अपने नौकर के नाम पर खरीदा था, फार्महाउस बनाने का था सपना

13 Sep 2024 06:55 PM

प्रयागराज माफिया अतीक अहमद की 6 करोड़ की जमीन कुर्क : अपने नौकर के नाम पर खरीदा था, फार्महाउस बनाने का था सपना

माफिया अतीक की मौत के बाद से प्रयागराज पुलिस उसकी अपराध से अर्जित संपत्तियों पर लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में माफिया अतीक की एक और बेनामी संपत्ति को पुलिस ने कुर्क कर दिया है। और पढ़ें