Pratapgarh News : अभ्यर्थी अग्निवीरवायु की भर्ती के लिये 27 जनवरी तक करायें ऑनलाइन पंजीकरण, इस लिंक पर करें क्लिक...

अभ्यर्थी अग्निवीरवायु की भर्ती के लिये 27 जनवरी तक करायें ऑनलाइन पंजीकरण, इस लिंक पर करें क्लिक...
UPT | प्रतापगढ़

Jan 16, 2025 19:04

विंग कमांडर/कमानडिंग आफिसर ए गुणशेकर ने बताया है कि भारतीय वायु सेना की अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरवायु इनटेक 01/2026 की भर्ती प्रक्रिया के लिये अभ्यर्थी ऑनलाइन पंजीकरण...

Jan 16, 2025 19:04

Pratapgarh News : विंग कमांडर/कमानडिंग आफिसर ए गुणशेकर ने बताया है कि भारतीय वायु सेना की अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरवायु इनटेक 01/2026 की भर्ती प्रक्रिया के लिये अभ्यर्थी ऑनलाइन पंजीकरण दिनांक 27 जनवरी 2025 तक कर सकते हैं। भर्ती में दिनांक 01 जनवरी 2005 और 01 जुलाई 2008 (दोनों तिथियां सम्मिलित) के बीच जन्म पात्र अविवाहित पुरूष एवं महिला उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करने हेतु योग्य है। भर्ती प्रक्रिया की प्रथम चरण की ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन दिनांक 22 मार्च 2025 से नियत है।



इस लिंक पर क्लिक कर करें आवेदन
पंजीकरण एवं अधिसूचना का लिंक https://agnipathvayu.cdac.in वेबसाइट पर उपलब्ध है। उन्होने बताया है कि उत्तर प्रदेश में वायुसेना में अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर वायु (महिला एवं पुरूष) की भर्ती करने के लिये अधिकृत एकमात्र चयन केन्द्र है। हमारा उद्देश्य प्रति वर्ष बड़ी से बड़ी संख्या में प्रदेश के युवाओं को वायु सेना में भर्ती हेतु प्रोत्साहित करना एवं भर्ती करना है। इस योजना के तहत भर्ती प्रक्रिया तीन चरणों में सम्पन्न की जाती है।

ये भी पढ़ें : मिल्कीपुर उपचुनाव : भाजपा प्रत्याशी चन्द्रभानु ने 3 सेट में किया नामांकन, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी रहे मौजूद

जानें कैसे होता है चयन
प्रथम चरण में अभ्यर्थियों के लिये ऑनलाइन लिखित परीक्षा का आयोजन प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर किया जाता हैं। द्वितीय चरण में अभ्यर्थियों की शारीरिक एवं अनुकूलता परीक्षण इस चयन केन्द्र में सम्पन्न किया जाता हैं। तृतीय चरण में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को चिकित्सा परीक्षण हेतु निर्धारित चयन केन्द्र में उपस्थित होना होता है। चिकित्सा परीक्षण भारतीय वायु सेना चिकित्सा टीम द्वारा वायु सेना के चिकित्सा मानकों और प्रचलित नीति के अनुसार किया जाता है। तृतीय चरण में सफल अभ्यर्थियों को अग्निवीरवायु के रूप में भारतीय वायु सेना में नामांकित किया जाता है जिसके पश्चात् उन्हें प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षण केन्द्र में भेज दिया जाता है।

Also Read

शाम तक 30 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, कड़ाके की ठंड के बावजूद दिखा जोश

16 Jan 2025 09:10 PM

प्रयागराज महाकुम्भ 2025 : शाम तक 30 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, कड़ाके की ठंड के बावजूद दिखा जोश

महाकुंभ में 11 से 16 जनवरी के बीच केवल 6 दिनों में ही 7 करोड़ से अधिक लोगों ने संगम में स्नान कर पुण्य अर्जित किया। गुरुवार को ही 30 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान किया... और पढ़ें