Pratapgarh News : डीएम ने जनसुनवाई के दौरान शिकायतकर्ताओं की सुनी समस्याएं, दिए ये निर्देश

डीएम ने जनसुनवाई के दौरान शिकायतकर्ताओं की सुनी समस्याएं, दिए ये निर्देश
UPT | जिलाधिकारी संजीव रंजन जनसुनवाई करते हुए...

Jan 16, 2025 18:15

जिलाधिकारी संजीव रंजन ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान दूर-दराज से आये हुये फरियादियों की शिकायतों को गम्भीरतापूर्वक सुनकर सम्बन्धित...

Jan 16, 2025 18:15

Pratapgarh News : जिलाधिकारी संजीव रंजन ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान दूर-दराज से आये हुये फरियादियों की शिकायतों को गम्भीरतापूर्वक सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध तरीके से निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। शिकायतकर्ता चमेला देवी, लक्ष्मी, बड़की, तारा देवी निवासीगण दरछुट थाना कन्धई ने शिकायत किया कि प्रार्थिनीगण की भूमि पर विपक्षी केशव प्रसाद, दीपक यादव, नीरज यादव, विपिन व विकास द्वारा जबरन मारपीट कर अवैध कब्जा, घर के दरवाजे के सामने जानवर बांधने व रास्ता बन्द करने तथा जबरन प्रार्थीगण के हरे पेड़ काट रहे है।

 

शिकायतकर्ता को इधर-उधर भटकना न पड़े
इस प्रकरण पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी पट्टी व एसओ कन्धई को निर्देशित किया है कि जांच कर आवश्यक कार्यवाही करें तथा यह सुनिश्चित करें कि कोई रास्ता अवरूद्ध न हो।इसी प्रकार जनसुनवाई के दौरान प्राप्त राजस्व व अन्य शिकायतों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि शिकायतों की निष्पक्ष जांच कर, शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण ढंग से करें जिससे शिकायतकर्ता को इधर-उधर भटकना न पड़े।

ये भी पढ़ें : मिल्कीपुर उपचुनाव : भाजपा प्रत्याशी चन्द्रभानु ने 3 सेट में किया नामांकन, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी रहे मौजूद

कोई भी पात्र व्यक्ति योजना से वंचित न रहें
उन्होने अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया है कि जनकल्याणकारी योजनाओं से पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करें, कोई भी पात्र व्यक्ति योजना से वंचित न रहें इसका विशेष ध्यान दें। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जनता की शिकायतों को शासन की मंशानुरूप गुणवत्तापूर्ण निस्तारण ससमय करायें, शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही कदापि न बरती जाये।

ये भी पढ़ें : महाकुंभ में सनातन का जादू : इंग्लैंड के जैकब बने जय किशन सरस्वती, छोड़ी नौकरी और अपनाया संन्यास
 

Also Read

शाम तक 30 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, कड़ाके की ठंड के बावजूद दिखा जोश

16 Jan 2025 09:10 PM

प्रयागराज महाकुम्भ 2025 : शाम तक 30 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, कड़ाके की ठंड के बावजूद दिखा जोश

महाकुंभ में 11 से 16 जनवरी के बीच केवल 6 दिनों में ही 7 करोड़ से अधिक लोगों ने संगम में स्नान कर पुण्य अर्जित किया। गुरुवार को ही 30 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान किया... और पढ़ें