पुलिस कहे हादसा, परिजन बोले हत्या : प्रतापगढ़ में युवक की मौत पर उठे सवाल, पिता के कत्ल का था गवाह

प्रतापगढ़ में युवक की मौत पर उठे सवाल, पिता के कत्ल का था गवाह
UPT | Pratapgarh Police

Aug 14, 2024 15:23

उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ में युवक की मौत पर बवाल मचा हुआ है। प्रतापगढ़ के गड़वारा में छह साल पहले दिनदहाड़े अपने पिता की हत्या के गवाह फर्नीचर दुकानदार की सोमवार रात सड़क पर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई...

Aug 14, 2024 15:23

Pratapgarh News : उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ में युवक की मौत पर बवाल मचा हुआ है। प्रतापगढ़ के गड़वारा में छह साल पहले दिनदहाड़े अपने पिता की हत्या के गवाह फर्नीचर दुकानदार की सोमवार रात सड़क पर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक यह हादसा है। वहीं परिजन इसे हादसा मानने को तैयार नही हैं। परिजनों के मुताबिक यह हत्या है। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने शव को घर पर रखकर आक्रोश व्यक्त किया।

ऐसे हुआ हादसा
लोहंगपुर निवासी हरिश्चंद सिंह की 14 अगस्त 2018 को सुबह पूरेअंती गांव के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उनके पांच बेटों में तीसरे नंबर का 30 वर्षीय अनुज सिंह गांव के पास फर्नीचर की दुकान चलाता था। एक पुलिस चेकिंग प्वाइंट के पास होने के कारण पुलिसकर्मी अक्सर उसकी दुकान पर आते थे। सोमवार रात अनुज, थाने के एक दरोगा, दो सिपाही और चार अन्य लोगों के साथ नगर कोतवाली के गोंड़े गांव के एक ढाबे पर खाना खाने गया था। लौटते समय उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।



परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
अनुज सिंह की बाइक पर बैठा सांगीपुर के सिंघनी निवासी 35 वर्षीय बृजेश घायल पाया गया। बृजेश का इलाज मेडिकल कॉलेज में कराया गया। साथ रहे लोगों के अनुसार, बाइक सड़क पर बैठे मवेशी से टकरा गई, जिससे बाइक से गिरकर अनुज की मौत हो गई। जब परिजन मौके पर पहुंचे और अनुज के सिर में पीछे लगी चोट और बृजेश के मामूली घाव को देखा। अनुज के साथ मौजूद चार युवकों के अलावा एक थाने के दरोगा और सिपाही ने इसे एक दुर्घटना बताया, लेकिन परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया।

परिजनों ने पुलिस को सौंपा ज्ञापन
फर्नीचर दुकानदार की मौत के बाद परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया, जिसके बाद अंतू गांव के साथ-साथ नगर कोतवाली और देहात कोतवाली की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। इस दौरान, मृतक के भाई चंदन सिंह ने पुलिस को एक चार सूत्री ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में परिजनों ने 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता, सुरक्षा के लिए शस्त्र लाइसेंस, आरोपितों की गिरफ्तारी, और किसान बीमा योजना का लाभ देने की मांग की।

Also Read

स्नानार्थियों से लेकर पानी तक की होगी निगरानी, अंडर वाटर ड्रोन, सोनार समेत कई सुरक्षा व्यवस्था में हाईटेक उपकरणों का होगा इस्तेमाल

19 Sep 2024 08:24 PM

प्रयागराज महाकुंभ-2025 : स्नानार्थियों से लेकर पानी तक की होगी निगरानी, अंडर वाटर ड्रोन, सोनार समेत कई सुरक्षा व्यवस्था में हाईटेक उपकरणों का होगा इस्तेमाल

प्रयागराज में जनवरी 2025 में होने वाले इस महाकुंभ के लिए जल की सतह पर निगरानी के लिए पहली बार वाटर स्कूटर ब्रिगेड तैनात की जाएगी। इसके अलावा, अंडर वाटर सेफ्टी उपकरणों की खरीद के लिए बजट को स्वीकृति मिल गई है... और पढ़ें