Pratapgarh News : रक्तदान संस्थान ने कमला नेहरू हॉस्पिटल में भर्ती कैंसर मरीज को दिया रक्त, परिजनों ने आभार व्यक्त किया

रक्तदान संस्थान ने कमला नेहरू हॉस्पिटल में भर्ती कैंसर मरीज को दिया रक्त, परिजनों ने आभार व्यक्त किया
UPT | रक्तदान संस्थान ने कमला नेहरू हॉस्पिटल में भर्ती कैंसर मरीज को दिया रक्त।

Oct 28, 2024 19:56

प्रतापगढ रक्तदान संस्थान के अध्यक्ष निर्मल कुमार पाण्डेय द्वारा सूचना मिलने पर मेडिकल कॉलेज में तैनात वार्ड बॉय रजनीश कुमार की पत्नी कंगना...

Oct 28, 2024 19:56

Pratapgarh News : प्रतापगढ रक्तदान संस्थान के अध्यक्ष निर्मल कुमार पाण्डेय द्वारा सूचना मिलने पर मेडिकल कॉलेज में तैनात वार्ड बॉय रजनीश कुमार की पत्नी कंगना (उम्र 22 वर्ष) निवासी प्रतापगढ़ जो सीवियर एनीमिक है उनके उपचार के लिए एक यूनिट ओ पॉजिटिव रक्त जिला चिकित्सालय प्रतापगढ़ के रक्त कोष द्वारा पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ के निर्देश पर रक्तदाता के अभाव में उपलब्ध करवाया गया। परिजनों ने पुलिस अधीक्षक एवंरक्तदान संस्थान के प्रति आभार व्यक्त किया।
 

 इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव मो. इरफान की सूचना पर प्रयागराज के आयुषी हॉस्पिटल में भर्ती मरीज परवीन बानो (उम्र 28 वर्ष) निवासी बेगम वार्ड प्रतापगढ़ जिनकी डिलीवरी होनी है रक्तदाता के अभाव में एक यूनिट रक्त टीवी सप्रू हॉस्पिटल प्रयागराज के रक्त कोष द्वारा संस्थान का रक्तदाता कार्ड देकर उपलब्ध करवाया गया। परिजनों ने आभार व्यक्त किया। इसी क्रम में पत्रकार चंद्रज मिश्रा की सूचना पर स्वरूप रानी हॉस्पिटल प्रयागराज में भर्ती मरीज शगुन (उम्र 17 वर्ष) पुत्री प्रदीप कुमार मिश्रा, निवासी सिसवा सोराव प्रयागराज जो एनीमिक है उसके उपचार के लिए एक यूनिट रक्त टीवी सप्रू हॉस्पिटल प्रयागराज के रक्तकोष द्वारा संस्थान का रक्तदाता कार्ड देकर नि:शुल्क उपलब्ध करवाया गया। परिजनों ने आभार व्यक्त किया।
 
 ये भी पढ़ें : Ballia News : सनबीम स्कूल में राष्ट्रीय साहित्य समारोह-2024 का हुआ भव्य आयोजन, शामिल हुए देशभर के साहित्यकार

इसी क्रम में संस्थान के सहयोगी सचिन सिंह उर्फ छोटू की सूचना पर कमला नेहरू हॉस्पिटल प्रयागराज में भर्ती मरीज बीना सिंह उम्र 52 वर्ष पत्नी स्वर्गीय अजय प्रताप सिंह निवासी दादूपुर रन सिंह गौराडांड प्रतापगढ़ जो कैंसर पीड़ित है उनके उपचार के लिए एक यूनिट रक्त टीवी सप्रू हॉस्पिटल प्रयागराज के रक्त कोष द्वारा संस्थान का रक्तदाता कार्ड देकर नि:शुल्क उपलब्ध करवाया गया। परिजनों ने संस्थान के प्रति आभार व्यक्त किया।

 ये भी पढ़ें : खुशियों का माहौल बना जंग का मैदान : शादी समारोह में छुआरे को लेकर चले लात-घूंसे, पुलिस पहुंची तो भागे लोग

ये लोग रहे मौजूद
इस मौके पर निर्मल पांडेय, पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तैनात रवि शंकर पांडेय,डॉ उत्तम सिंह यादव, पवन नंदन भट्ट, संदीप मिश्रा, कुसुम लता गुप्ता, शिवम कुमार, महेंद्र कुमार, अरविंद कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

Also Read

पत्नी निजी संपत्ति नहीं, पति की मानसिकता में बदलाव की जरूरत

3 Jan 2025 09:41 AM

प्रयागराज इलाहाबाद हाईकोर्ट का महत्वपूर्ण फैसला : पत्नी निजी संपत्ति नहीं, पति की मानसिकता में बदलाव की जरूरत

पति का उनकी स्वतंत्रता और निजता पर अधिकार नहीं हो सकता। यह टिप्पणी न्यायमूर्ति विनोद दिवाकर की एकल पीठ ने मिर्जापुर के बृजेश यादव की याचिका पर सुनवाई करते हुए दी। और पढ़ें