Pratapgarh News : समस्याओं के समाधान न होने पर भड़के वकील, एसडीएम का किया घेराव

समस्याओं के समाधान न होने पर भड़के वकील, एसडीएम का किया घेराव
UPT | एसडीएम का घेराव करते अधिवक्ता।

Jan 16, 2025 18:13

अधिवक्ताओं की लंबित समस्याओं के समाधान न होने से आक्रोशित वकीलों ने गुरूवार को तहसील परिसर में जमकर विरोध प्रदर्शन किया। साथी अधिवक्ता....

Jan 16, 2025 18:13

Pratapgarh News : अधिवक्ताओं की लंबित समस्याओं के समाधान न होने से आक्रोशित वकीलों ने गुरूवार को तहसील परिसर में जमकर विरोध प्रदर्शन किया। साथी अधिवक्ता रामछबीले यादव के जमीनी विवाद तथा अंकुर तिवारी के पुलिसिया उत्पीड़न से खफा वकीलों ने तहसील गेट पर एसडीएम का घेराव किया। करीब घंटे भर विरोध प्रदर्शन के दौरान वकील एसडीएम पर इन समस्याओं के निस्तारण में प्रशासनिक लापरवाही को लेकर नाराज दिखे।



परिसर में विरोध प्रदर्शन करने लगे वकील
एसडीएम नैंनसी सिंह ने समस्याओं के समाधान के लिए वकीलों को त्वरित कार्रवाई का भरोसा दिलाया। संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष संदीप सिंह तथा महामंत्री सूर्यकांत निराला की अगुवाई में वकील सुबह से ही परिसर में विरोध प्रदर्शन करने लगे। इस बीच एसडीएम नैंनसी सिंह तहसील पहुंची तो गेट पर ही वकीलों ने उनका घेराव शुरू कर दिया। संघ के अध्यक्ष संदीप सिंह ने कहा कि बार बार मांग रखने के बावजूद अधिवक्ता उत्पीड़न पर प्रशासनिक कार्रवाई संतोषजनक नहीं है।

ये भी पढ़ें : महाकुंभ में सनातन का जादू : इंग्लैंड के जैकब बने जय किशन सरस्वती, छोड़ी नौकरी और अपनाया संन्यास

निस्तारण कराए जाने का आश्वासन
पूर्व अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने कहा कि जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत होने तथा जमीनी विवादों में गठित टीमों के द्वारा भी तहसील में कार्रवाई असंतोषजनक है। एसडीएम ने दो दिनों के भीतर समस्याओं के निस्तारण कराए जाने का आश्वासन दिया। तब वकीलों का गुस्सा शांत हो सका। महामंत्री सूर्यकांत निराला ने कहा कि दो दिनों के भीतर कार्रवाई संतोषजनक न दिखी तब अधिवक्ता आर पार का संघर्ष शुरू करेंगे।

ये भी पढ़ें : मिल्कीपुर उपचुनाव : भाजपा प्रत्याशी चन्द्रभानु ने 3 सेट में किया नामांकन, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी रहे मौजूद

ये लोग मौजूद रहे
इस दौरान अनिल त्रिपाठी महेश, देवी प्रसाद मिश्र, राम मोहन सिंह, संतोष पाण्डेय, रामकुमार पाण्डेय, केबी सिंह, कुलदीप तिवारी, दीपेन्द्र तिवारी, पण्डित दुबे, राकेश तिवारी गुडडू, शिवरंजन यादव, बीडी पटेल, गिरिजाकांत दुबे, नामवर सिंह, सिंटू मिश्र, राहुल मिश्र, नीरज सिंह, लाल अंकित प्रताप सिंह, शिव प्रसाद यादव आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।

Also Read

शाम तक 30 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, कड़ाके की ठंड के बावजूद दिखा जोश

16 Jan 2025 09:10 PM

प्रयागराज महाकुम्भ 2025 : शाम तक 30 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, कड़ाके की ठंड के बावजूद दिखा जोश

महाकुंभ में 11 से 16 जनवरी के बीच केवल 6 दिनों में ही 7 करोड़ से अधिक लोगों ने संगम में स्नान कर पुण्य अर्जित किया। गुरुवार को ही 30 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान किया... और पढ़ें