Pratapgarh News : रामपुर खास में सांसद डॉ. शिवपाल सिंह पटेल का लोगों ने स्वागत

रामपुर खास में सांसद डॉ. शिवपाल सिंह पटेल का लोगों ने स्वागत
UPT | शिवपाल सिंह पटेल का लोगों ने स्वागत किया

Aug 30, 2024 18:36

समाजवादी पार्टी सांसद डॉक्टर शिवपाल सिंह पटेल रामपुर खास में लोगों से मुलाकात की और लोगों की जन समस्याओं को सुना। इस दौरान कई...

Aug 30, 2024 18:36

Pratapgarh News : समाजवादी पार्टी सांसद डॉक्टर शिवपाल सिंह पटेल रामपुर खास में लोगों से मुलाकात की और लोगों की जन समस्याओं को सुना। इस दौरान कई जगह छोटे-छोटे कार्यक्रम लगे जिसमें सांसद डॉक्टर शिवपाल सिंह पटेल का लोगों ने स्वागत किया। उसके बाद पूरे पुनीत, आमी शंकरपुर, भंवरी, कुंभी आइमा, जरियारी, मटिया तिराहा किशनगढ़ में जाकर लोगों से मुलाकात की और उनकी जन समस्याएं सुनी। इस मौके पर संसद डॉक्टर शिवपाल सिंह पटेल ने कहा कि देश में बहुत सी जन समस्याएं हैं जिस पर ध्यान देना चाहिए परंतु या सरकार आज हमको सांप्रदायिक हिंसा में डाल रही है



अध्यक्ष अखिलेश यादव ने PDA पर जोर दिया
हम लोगों को तैयार रहना चाहिए कि यह कब इस तरह के कार्य करके भाजपा सरकार अपने आप को मजबूत करती है इन सभी चीजों से हम लोगों को दूर रहना चाहिए और देश के हित की बारे में सोचना चाहिए और उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव इस समय PDA पर जोर दिया, जिससे हमें प्रतापगढ़ में समाजवादी के खाते में या सांसद सीट निकली और उन्होंने बताया कि PDA का मतलब पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक नहीं बल्कि समाजवादी विचारधारा है। उन्होंने कहा कि एशिया का सबसे बड़ा अगर पार्क बना हुआ है तो वह समाजवादी विचारधारा के छोटे लोहिया कहे जाने वाले जनेश्वर मिश्र के नाम पर बना हुआ है। 

ये लोग रहे मौजूद
इस मौके पर सांसद उमेश प्रताप यादव अधिवक्ता सभा प्रदेश महासचिव, पी आर ओ जितेंद्र सिंह , रामाशंकर यादव, यशवंत यादव, देवता दिन यादव, साहिल खान, शरद प्रसाद वर्मा, देवराज यादव, सुरेश कुमार मौर्य, अनिल मिश्रा, कमलेश तिवारी, राजू सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

Also Read

स्नानार्थियों से लेकर पानी तक की होगी निगरानी, अंडर वाटर ड्रोन, सोनार समेत कई सुरक्षा व्यवस्था में हाईटेक उपकरणों का होगा इस्तेमाल

19 Sep 2024 08:24 PM

प्रयागराज महाकुंभ-2025 : स्नानार्थियों से लेकर पानी तक की होगी निगरानी, अंडर वाटर ड्रोन, सोनार समेत कई सुरक्षा व्यवस्था में हाईटेक उपकरणों का होगा इस्तेमाल

प्रयागराज में जनवरी 2025 में होने वाले इस महाकुंभ के लिए जल की सतह पर निगरानी के लिए पहली बार वाटर स्कूटर ब्रिगेड तैनात की जाएगी। इसके अलावा, अंडर वाटर सेफ्टी उपकरणों की खरीद के लिए बजट को स्वीकृति मिल गई है... और पढ़ें