Pratapgarh News : प्रमोद तिवारी के खिलाफ अनुचित टिप्पणी को लेकर आरोपी पर केस दर्ज

प्रमोद तिवारी के खिलाफ अनुचित टिप्पणी को लेकर आरोपी पर केस दर्ज
UPT | विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी

Aug 03, 2024 01:27

राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी के खिलाफ बीते लोकसभा चुनाव के दौरान अनुचित एवं आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर आरोपी के खिलाफ पुलिस ने...

Aug 03, 2024 01:27

Pratapgarh News : राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी के खिलाफ बीते लोकसभा चुनाव के दौरान अनुचित एवं आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर आरोपी के खिलाफ पुलिस ने आईटी एक्ट समेत गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। कोर्ट की फटकार पर लालगंज पुलिस ने उदयपुर थाना के कुम्भीआइमा निवासी ओमप्रकाश पाण्डेय गुडडू पुत्र जगदीश पाण्डेय के विरूद्ध वायरल वीडियो मे कांग्रेस सांसद के खिलाफ अनुचित टिप्पणी को लेकर सूचना प्रौद्यौगिकी अधिनियम के तहत 67 आईटी एक्ट तथा मानहानि एवं लोकप्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर केस दर्ज किया है।

क्या है पूरा मामला
राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी के मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने तहरीर में कहा है कि आरोपी ओमप्रकाश पाण्डेय गुडडू ने चुनाव के दौरान सोशल मीडिया पर विद्वेष तथा कुंठा में आवांछित टिप्पणियां की गयी। तहरीर में कहा गया है कि आरोपी द्वारा चुनाव के दौरान वीडियो में सांसद प्रमोद तिवारी के विरूद्ध जानबूझ कर राजनीतिक प्रतिशोध में आधारहीन आरोप लगाया गया है। मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने मामले को लेकर एसपी समेत पुलिस को तहरीर सौंपी। पुलिस ने जांच के नाम पर टालमटोल किया तो उन्होंने कोर्ट से कार्रवाई के लिए गुहार लगाई।।

जांच कर कार्रवाई की जाएगी
इस पर सुनवाई करते हुए लालगंज सिविल कोर्ट के न्यायिक मजिस्टेªट ने पुलिस को फटकार लगाते हुए मामले में एफआईआर दर्ज करने के कड़े आदेश दिये। कोर्ट के आदेश पर लालगंज पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक नीरज यादव का कहना है कि कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज हुआ है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी। 

Also Read

स्नानार्थियों से लेकर पानी तक की होगी निगरानी, अंडर वाटर ड्रोन, सोनार समेत कई सुरक्षा व्यवस्था में हाईटेक उपकरणों का होगा इस्तेमाल

19 Sep 2024 08:24 PM

प्रयागराज महाकुंभ-2025 : स्नानार्थियों से लेकर पानी तक की होगी निगरानी, अंडर वाटर ड्रोन, सोनार समेत कई सुरक्षा व्यवस्था में हाईटेक उपकरणों का होगा इस्तेमाल

प्रयागराज में जनवरी 2025 में होने वाले इस महाकुंभ के लिए जल की सतह पर निगरानी के लिए पहली बार वाटर स्कूटर ब्रिगेड तैनात की जाएगी। इसके अलावा, अंडर वाटर सेफ्टी उपकरणों की खरीद के लिए बजट को स्वीकृति मिल गई है... और पढ़ें