महिला उत्पीड़न मामलों में त्वरित न्याय दिलाने के लिये उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की सदस्य गीता विश्वकर्मा ने मंगलवार को लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण गृह...
Pratapgarh News : राज्य महिला आयोग की सदस्य गीता विश्वकर्मा ने की महिला उत्पीड़न की सुनवाई
Dec 24, 2024 19:03
Dec 24, 2024 19:03
प्रार्थिनी व उसका लड़का जब जाकर मौके पर रोका तो वीरेन्द्र बहादुर सिंह ने लाठियों से प्रार्थिनी व उसके लड़के को घायल कर दिया। पुलिस की अभिरक्षा में प्रार्थिनी व उसके लड़के का डॉक्टरी मुआयना कराया गया और प्रार्थना पत्र देने के पश्चात भी कोतवाली देहात के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गयी। इस प्रकरण पर महिला आयोग की सदस्य ने पुलिस अधीक्षक से मौके पर फोन से वार्ता कर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया।
ये भी पढ़ें : Mathura News : सांस्कृतिक मेला में अश्लील डांस, वीडियो वायरल, बृज की संस्कृति और प्राचीनता को कर रहे हैं धूमिल
शिकायतकर्ता निशा दूबे निवासी फतेहपुर थाना कन्धई ने शिकायत किया कि प्रार्थिनी के पति सचिन निवासी ग्राम व पो0 कुछमुछ थाना कोतवाली देहात सुल्तानपुर द्वारा मारा पीटा जा रहा है। इस प्रकरण पर महिला आयोग की सदस्य ने एसएचओ महिला पुलिस स्टेशन प्रतापगढ़ को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया है। इसी प्रकार राज्य महिला आयोग की सदस्य के समक्ष शिकायतकर्ता समरीन निवासी सराय बाबू, महजबीन निवासी अन्तू, सरिता गुप्ता निवासी अष्टभुजा नगर सिविल लाइन, माधुरी देवी निवासी शिवरा मानधाता, अबीदा बानो निवासी हण्डौर शेखपुर ने भी शिकायतें प्रस्तुत की।
ये भी पढ़ें : Mahakumbh 2025 : संगम के अरैल तट पर IRCTC की लग्जरी टेंट सिटी 'महाकुंभ ग्राम' तैयार, बुकिंग शुरू
ये लोग मौजूद रहे
महिला जनसुनवाई के दौरान प्राप्त हुई समस्त शिकायतों कों राज्य महिला आयोग की सदस्य ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जो भी महिला उत्पीड़न सम्बन्धी शिकायतें है उसका निस्तारण गम्भीरता पूर्वक अधिकारी करें और इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता व लापरवाही न बरती जाए। इस दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी राम बाबू विश्वकर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी नागेन्द्र कुमार मौर्य सहित अजीत कुमार सिंह, प्रतिभा सिंह, नीरजा कुमारी, ऋचा ओझा, अभय कुमार, प्रभात पाण्डेय सहित महिला थाना के अधिकारी उपस्थित रहे।
Also Read
25 Dec 2024 06:44 PM
प्रतापगढ के राजकीय इंटर कालेज में बुधवार को भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहार वाजपेई के जन्म दिवस एवं सुशासन दिवस के अवसर पर... और पढ़ें