Pratapgarh News : उमर वैश्य समाज का छात्र सम्मान समारोह 30 जून को, 125 मेधावियों का हुआ रजिस्ट्रेशन

उमर वैश्य समाज का छात्र सम्मान समारोह 30 जून को, 125 मेधावियों का हुआ रजिस्ट्रेशन
UPT | जिला उमरवैश्य समाज सभा की मासिक बैठक

Jun 25, 2024 18:04

जिला उमर वैश्य समाज सभा की मासिक बैठक चिलबिला उमरवैश्य धर्मशाला में अध्यक्ष गुलाब चंद्र उमर वैश्य की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में बताया कि हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, बीए, एमए में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले ...

Jun 25, 2024 18:04

Pratapgarh News : जिला उमर वैश्य समाज सभा की मासिक बैठक चिलबिला उमर वैश्य धर्मशाला में अध्यक्ष गुलाब चंद्र उमर वैश्य की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से 30 जून को होने वाले 18वें छात्र-छात्रा सम्मान समारोह की समीक्षा की गई। मंगलवार  तक 125 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया है। इन सबको 30 जून को सम्मानित किया जाएगा।

सम्मान समारोह का आयोजन
समाज सभा के संरक्षक रोशनलाल उमर वैश्य ने बताया कि समाज सभा द्वारा हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, बीए, एमए में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं के लिए 30 जून को उमर वैश्य धर्मशाला चिलबिला में भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र व मेडल आदि देकर सम्मानित किया जाएगा।  

 बच्चों का उत्साहवर्धन करें
महासचिव शोभनाथ ने पंजीकरण कराने वाले सभी छात्र-छात्राओं से 30 जून को प्रातः 10:00 बजे उमर वैश्य धर्मशाला पहुंचने की अपील की। ​​अध्यक्षता कर रहे गुलाब चंद्र उमर वैश्य ने कहा कि सभी पदाधिकारी इस 18वें छात्र सम्मान समारोह में उपस्थित होकर समाज के बच्चों का उत्साहवर्धन करें।

कार्यक्रम का संचालन महामंत्री शोभनाथ उमर वैश्य व आभार ज्ञापन कोषाध्यक्ष मदन लाल ने किया। इस अवसर पर विश्वनाथ उमर वैश्य, राष्ट्रीय अध्यक्ष राम जी पट्टी, अजय कुमार, हनुमान प्रसाद, आशीष कुमार, विजय कुमार, शोभनाथ, कैलाश मैनेजर, मदनलाल, गुलाबचंद, तिर्जुगी उमर वैश्य आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Also Read

फ्रंट लाइन स्टाफ को छह महीने तक दी जाएगी ट्रेनिंग,  वाणिज्य विभाग के सात मास्टर ट्रेनरों की टीम नियुक्त

8 Jul 2024 04:13 PM

प्रयागराज NCR Railway : फ्रंट लाइन स्टाफ को छह महीने तक दी जाएगी ट्रेनिंग,  वाणिज्य विभाग के सात मास्टर ट्रेनरों की टीम नियुक्त

मंडल के वाणिज्य विभाग ने एक नवीन पहल की शुरुआत की है, जिसके तहत प्रयागराज, कानपुर, टूंडला, मिर्जापुर, अलीगढ़ और इटावा जैसे प्रमुख स्टेशनों पर कार्यरत फ्रंट लाइन कर्मचारियों को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। और पढ़ें