प्रतापगढ़ पंचायत का फरमान : विवाहिता को पेड़ से बांधकर मुंह पर कालिख पोती और बाल काटे, कई हिरासत में

विवाहिता को पेड़ से बांधकर मुंह पर कालिख पोती और बाल काटे, कई हिरासत में
UPT | प्रतापगढ़ पंचायत का फरमान

Jul 28, 2024 19:16

पंचायत के निर्देश पर एक महिला को पेड़ से बांधकर उसके मुंह पर कालिख पोती गई और उसके बाल भी काटे गए। यह कदम गांव में महिला के प्रेम प्रसंग को लेकर उठाया गया...

Jul 28, 2024 19:16

Pratapgarh News : प्रतापगढ़ के हथिगवां थाना क्षेत्र के छोटकी इब्राहिमपुर गांव में पंचायत के एक विवादास्पद फैसले ने हड़कंप मचा दिया है। पंचायत के निर्देश पर एक महिला को पेड़ से बांधकर उसके मुंह पर कालिख पोती गई और उसके बाल भी काटे गए। यह कदम गांव में महिला के प्रेम प्रसंग को लेकर उठाया गया, जिससे कई लोगों को हिरासत में लिया गया और पूरे इलाके में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई।

ग्रामीणों ने प्रेम प्रसंग पर जताई आपत्ति
रविवार को हुई इस पंचायत में ग्रामीणों ने महिला के प्रेम प्रसंग पर आपत्ति जताई। महिला का एक युवक के साथ प्रेम संबंध होने की बात धीरे-धीरे पूरे गांव में फैल गई थी। यह भी आरोप है कि महिला का पति मुंबई में नौकरी करता है और घर पर उसकी अनुपस्थिति का फायदा उठाकर महिला का यह प्रेम प्रसंग चल रहा था। स्थानीय ग्रामीणों ने इस पर कई बार आपत्ति जताई, लेकिन युवक का महिला के घर आना जाना नहीं रुका। 



विवाहिता को पेड़ से बांधकर मुंह पर कालिख पोती
ग्रामीणों ने पंचायत बुलाई और इस विवाद को गांव की मान-सम्मान से जोड़ते हुए महिला और युवक को दंडित करने का फैसला लिया। पंचायत ने निर्णय लिया कि दोनों को पेड़ से बांधकर उनके मुंह पर कालिख पोती जाए और उनके बाल काटे जाएं। यह आदेश सुनते ही प्रेमी मौके से भाग निकला, लेकिन महिला को पकड़ लिया गया। उसे बगीचे में ले जाकर पेड़ से बांध दिया गया और उसके मुंह पर कालिख पोती गई। इसके अलावा, महिला के बाल भी काट दिए गए।

प्रेमी ने दी पुलिस के जानकारी
जब प्रेमी ने ग्रामीणों के चंगुल से बचकर भागकर पुलिस को इस घटना की जानकारी दी, तो पुलिस प्रशासन में खलबली मच गई। कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और पूरे गांव की सुरक्षा व्यवस्था को संभालने के साथ ही पंचायत में शामिल दर्जन भर से अधिक ग्रामीणों को हिरासत में लिया गया। इन लोगों से पूछताछ की जा रही है ताकि घटना के सही कारणों और संदर्भ को समझा जा सके।

घटना का वीडियो वायरल 
घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें महिला के बच्चे यह कहते हुए सुने जा रहे हैं कि उन्होंने ही अपनी मां को पेड़ से बांधा और मुंह पर कालिख पोती। हालांकि, इस पर सवाल उठ रहे हैं कि छोटे-छोटे बच्चों द्वारा इस तरह की कार्रवाई को अंजाम देना संभव नहीं हो सकता। फिलहाल, पुलिस ने गांव में अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है ताकि कोई और घटना न हो और स्थिति नियंत्रण में रहे। 

Also Read

स्नानार्थियों से लेकर पानी तक की होगी निगरानी, अंडर वाटर ड्रोन, सोनार समेत कई सुरक्षा व्यवस्था में हाईटेक उपकरणों का होगा इस्तेमाल

19 Sep 2024 08:24 PM

प्रयागराज महाकुंभ-2025 : स्नानार्थियों से लेकर पानी तक की होगी निगरानी, अंडर वाटर ड्रोन, सोनार समेत कई सुरक्षा व्यवस्था में हाईटेक उपकरणों का होगा इस्तेमाल

प्रयागराज में जनवरी 2025 में होने वाले इस महाकुंभ के लिए जल की सतह पर निगरानी के लिए पहली बार वाटर स्कूटर ब्रिगेड तैनात की जाएगी। इसके अलावा, अंडर वाटर सेफ्टी उपकरणों की खरीद के लिए बजट को स्वीकृति मिल गई है... और पढ़ें