Pratapgarh News : प्रतापगढ़ियों ने मनाई धूमधाम से मुंबई में होली मिलन समारोह

प्रतापगढ़ियों ने मनाई धूमधाम से मुंबई में होली मिलन समारोह
UPT | होली मिलन समारोह

Mar 31, 2024 23:14

कहते हैं जब अपने जिले जवार के परदेश में मिलते हैं तो उनकी खुशी दुगनी हो जाती है। ऐसा ही नज़ारा मुलुंड पश्चिम लायंस क्लब ग्राउंड में आयोजित होली मिलन समारोह में दिखा, जहां मुंबई में रहने वाले प्रतापगढ़ के लोग फगुआ की धुन पर खूब थिरके।

Mar 31, 2024 23:14

Pratapgarh news: कहते हैं जब अपने जिले जवार के परदेश में मिलते हैं तो उनकी खुशी दुगनी हो जाती है। ऐसा ही नज़ारा मुलुंड पश्चिम लायंस क्लब ग्राउंड में आयोजित होली मिलन समारोह में दिखा, जहां मुंबई में रहने वाले प्रतापगढ़ के लोग फगुआ की धुन पर खूब थिरके।

हिंदी सामाजिक संस्था व यूपी वरवधू सूचक के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश, प्रतापगढ़ की अवधी-पूर्वांचल और भोजपुरी संस्कृति की झलक दिखी। बीरापुर के दीपक सुहाना उर्फ छोटा खेसारी के नाम से प्रसिद्ध गायक ने अपनी टीम रागिनी प्रजापति और मुकेश त्रिपाठी ने अपनी मधुर आवाज से लोकगीत गायन करके लोगों खूब थिरकाया। हिंदी सामाजिक संस्था के अध्यक्ष व आयोजक अविनाश पांडेय ने कहा कि इस आयोजन के माध्यम से हमारी संस्कृति, हमारी सभ्यता हमारी लोकगीत व फगुआ चौताल जैसे ग्रामीण अंचल के गीत संगीत को जीवंत रखने का प्रयास है। साथ ही उत्तर भारतीय सहित समस्त हिंदी भाषी समाज की एकता और अखंडता को मजबूत करने के उद्देश्य यह आयोजन किया गया।

इस समारोह में समाजसेवी, राजनीतिक, प्रशासनिक सहित विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग सम्मलित हुए। कार्यक्रम को सफल आयोजन में हिंदी सामाजिक संस्था के संस्थापक सन्तोष तिवारी, अधिवक्ता संतोष दुबे, मनीष पाठक,अखिलेश सिंह, आदि महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अवसर पर सासंद मनोज कोटक आचार्य पवन त्रिपाठी समाजसेवी पंकज मिश्रा समाजसेवी संजय मिश्रा मनीष तिवारी, बृजमोहन मूंदड़ा, बद्री पांडेय, संजय शुक्ला, जगदीश शेट्टी, प्रकाश गंगाधरे, समिता कांबले, संदीप शुक्ला, कविता सिंह, बाबूलाल दुबे, आनंद पांडेय, वीरेंद्र मिश्रा, दुर्गेश पांडेय, संजय शर्मा, गुलाब दुबे, संजय शुक्ला, डॉक्टर बाबूलाल सिंह, कन्हैयालाल गुप्ता, राजेश मिश्रा,आरडी यादव, सचिन सिंह, भार्गव तिवारी, संतोष पांडेय, अरविंद शुक्ला, श्रवण पांडेय, सत्यम दुबे, पवन पाठक सहित तमाम गणमान्य उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

Also Read

स्नानार्थियों से लेकर पानी तक की होगी निगरानी, अंडर वाटर ड्रोन, सोनार समेत कई सुरक्षा व्यवस्था में हाईटेक उपकरणों का होगा इस्तेमाल

19 Sep 2024 08:24 PM

प्रयागराज महाकुंभ-2025 : स्नानार्थियों से लेकर पानी तक की होगी निगरानी, अंडर वाटर ड्रोन, सोनार समेत कई सुरक्षा व्यवस्था में हाईटेक उपकरणों का होगा इस्तेमाल

प्रयागराज में जनवरी 2025 में होने वाले इस महाकुंभ के लिए जल की सतह पर निगरानी के लिए पहली बार वाटर स्कूटर ब्रिगेड तैनात की जाएगी। इसके अलावा, अंडर वाटर सेफ्टी उपकरणों की खरीद के लिए बजट को स्वीकृति मिल गई है... और पढ़ें