Pratapgarh News : एआरटीओ कार्यालय पर प्रशासन की टीम का छापा, 11 दलाल पकड़े गए

एआरटीओ कार्यालय पर प्रशासन की टीम का छापा, 11 दलाल पकड़े गए
UPT | पकड़े गए आरोपी

Jul 21, 2024 02:29

शासन के निर्देश पर शुक्रवार को प्रतापगढ़ एआरटीओ (सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी) कार्यालय पर प्रशासन ने छापामारी की कार्रवाई की। इस कार्रवाई में...

Jul 21, 2024 02:29

Pratapgarh News : शासन के निर्देश पर शुक्रवार को प्रतापगढ़ एआरटीओ (सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी) कार्यालय पर प्रशासन ने छापामारी की कार्रवाई की। इस कार्रवाई में दर्जन भर दलालों को हिरासत में लिया गया। जिससे कार्यालय में अफरा-तफरी मच गई। इस छापेमारी के दौरान एआरटीओ प्रशासन वीके सिंह के समय से कार्यालय न पहुंचने की चर्चा भी जोर-शोर से चली। अधिकारियों के समय पर न पहुंचने से अव्यवस्था फैलने की संभावना को लेकर लोगों में असंतोष था। 

काफी समय से मिल रही थी शिकायतें
छापेमारी के दौरान हिरासत में लिए गए 11 दलालों के खिलाफ अंतू पुलिस ने धारा 308 (3) वीएनएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है। कार्रवाई का विवरण काफी अर्से से एआरटीओ कार्यालय में व्याप्त धांधली की शिकायतें जिला प्रशासन को मिल रही थीं। इन शिकायतों के बाद, जिला प्रशासन ने टीम गठित कर शुक्रवार को एआरटीओ कार्यालय पर छापेमारी की। छापेमारी करने वाली टीम में एडीएम त्रिभुवन विश्वकर्मा, सीआरओ राकेश प्रसाद, एसडीएम सदर उदयभान, एडिशनल एसपी पूर्वी दुर्गेश कुमार सिंह, सीओ सिटी शिव नारायण, और एसओ अंतू जितेन्द्र सिंह शामिल थे।

दो दर्जन से अधिक संदिग्ध लोगों को पकड़ा
दोपहर को एआरटीओ कार्यालय पहुंची इस टीम ने दो दर्जन से अधिक संदिग्ध लोगों को पकड़ा। जिनमें से 11 दलालों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। ये दलाल अक्सर कार्यालय खुलते ही वहां तैनात बाबुओं की कुर्सियों के इर्द-गिर्द मंडराते रहते थे। पांच साल पहले भी विजिलेंस की टीम ने चिलविला स्थित एआरटीओ कार्यालय में छापेमारी की थी। जहां से चार दलालों को गोरखपुर जेल भेजा गया था।

इनके नाम दर्ज हुआ मुकदमा
टीम ने पकड़े गए विश्वनाथ सिंह पुत्र रामकरन सिंह, निवासी मांधी थाना महेशगंज, कुलदीप कनौजिया पुत्र मुन्ना लाल, निवासी अतरसंड थाना कोहड़ीर, विवेक मिश्रा पुत्र जटा शंकर, निवासी पिपरी खालसा थाना दिलीपपुर, मनोज श्रीवास्तव पुत्र हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव, निवासी आवास विकास कालोनी मीराभवन, मो. शहवाज पुत्र अल्ताफ हुसैन, निवासी ककरहा थाना अंतु, जय प्रकाश गुप्ता पुत्र राम लखन गुप्ता, निवासी पूरे शुकाल टेंउगां थाना कोतवाली देहात, इमरान खान पुत्र कुदरत, निवासी साल्हीपुर थाना कंधई, अजीत यादव पुत्र जमुना प्रसाद, निवासी सदर बाजार कोतवाली नगर, मो. तशमीम पुत्र मो. समीम, निवासी अजीत नगर कोतवाली नगर रोहित मित्रा पुत्र उमाशंकर, निवासी विलविला कोतवाली नगर हीरामणि शुक्ला पुत्र स्व. त्रिभुवन नाथ शुक्ला, निवासी सदर कोतवाली नगर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

Also Read

स्नानार्थियों से लेकर पानी तक की होगी निगरानी, अंडर वाटर ड्रोन, सोनार समेत कई सुरक्षा व्यवस्था में हाईटेक उपकरणों का होगा इस्तेमाल

19 Sep 2024 08:24 PM

प्रयागराज महाकुंभ-2025 : स्नानार्थियों से लेकर पानी तक की होगी निगरानी, अंडर वाटर ड्रोन, सोनार समेत कई सुरक्षा व्यवस्था में हाईटेक उपकरणों का होगा इस्तेमाल

प्रयागराज में जनवरी 2025 में होने वाले इस महाकुंभ के लिए जल की सतह पर निगरानी के लिए पहली बार वाटर स्कूटर ब्रिगेड तैनात की जाएगी। इसके अलावा, अंडर वाटर सेफ्टी उपकरणों की खरीद के लिए बजट को स्वीकृति मिल गई है... और पढ़ें