Pratapgarh News : एलायंस क्लब के सम्मेलन में बोलीं पूर्व अध्यक्ष- रोशनलाल के सेवा कार्यों से बढ़ रहा क्लब का गौरव 

एलायंस क्लब के सम्मेलन में बोलीं पूर्व अध्यक्ष- रोशनलाल के सेवा कार्यों से बढ़ रहा क्लब का गौरव 
UPT | सम्मान ग्रहण करते रोशनलाल।

Mar 13, 2024 14:12

रोशनलाल के सेवा कार्यों की महक से बढ़ रहा क्लब का गौरव -डॉ0 तृप्ता कौर जुनेजा

Mar 13, 2024 14:12

Pratapgarh News : एलायंस क्लब इंटरनेशनल की इंटरनेशनल सम्मेलन का आयोजन कानपुर के एक होटल में किया गया। इसकी अध्यक्षता क्लब की इंटरनेशनल प्रेसिडेंट डॉ. तृप्ता कौर जुनेजा ने की। इंटरनेशनल सम्मेलन में देश विदेश से आए क्लब के पदाधिकारियों ने सहभागिता की। इसी क्रम में जिले, प्रदेश एवं देश के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने वाले जिले के समाजसेवी एवं एलायंस क्लब के इंटरनेशनल डायरेक्टर रोशनलाल उमरवैश्य को अंतरराष्ट्रीय अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। इंटरनेशनल प्रेसिडेंट डॉ तृप्ता कौर जुनेजा, पूर्व प्रेसिडेंट भूपेन्द चाहवाला और केजी अग्रवाल ने कहा कि रोशनलाल उमरवैश्य ने अपने सेवा कार्यों से प्रदेश, देश एवं विदेश में भी मुकाम हासिल किया है।

क्लब के सीनियर मेंबर ने की सराहना
रोशनलाल उमरवैश्य द्वारा किए जा रहे बहुआयामी सेवा कार्यों से सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए। आज अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड देकर मुझे रोशनलाल उमरवैश्य पर गर्व हो रहा है। क्लब के पूर्व प्रेसिडेंट भूपेंद्र चाहवाला एवं केजी अग्रवाल ने रोशनलाल उमरवैश्य द्वारा किए जा रहे कार्यों की मुक्त कंठ से सराहना की।

इन्होंने दी बधाई
रोशनलाल उमरवैश्य को बधाई देने वालों में वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. दयाराम मौर्य रत्न, राजीव कुमार आर्य, विनय श्रीवास्तव, राजेश सिंह, शाहिदा खान, संतोष कुमार, छेदीलाल, देवानंद, संजय खंडेलवाल, रवि अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, आनंद मोहन ओझा, मानसिंह, गुलाबचंद, मदनलाल, शोभनाथ, शिवेश शुक्ला, परमानंद मिश्रा, अर्चना खंडेलवाल, पूनम गुप्ता, सुधा अग्रवाल, ज्योति खंडेलवाल, रेखा उमरवैश्य, आदर्श कुमार, विवेक कुमार आदि  शामिल रहे। 

Also Read

प्रयागराज में अखाड़ों के साथ की बैठक, पेशवाई और शाही स्नान पर हुई चर्चा

6 Oct 2024 12:26 PM

प्रयागराज सीएम योगी ने महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लिया : प्रयागराज में अखाड़ों के साथ की बैठक, पेशवाई और शाही स्नान पर हुई चर्चा

यूपी के सीएम योगी ने संगम नोज पर पहुंचकर सबसे पहले मां गंगा की पूजन के साथ उनको चुनरी और नारियल अर्पित कर महाकुंभ के सकुशल आयोजन के लिए प्राथना की। और पढ़ें