लालगंज टाउन एरिया के नागरिकों के लिए बड़ी खुशखबरी है। विधायक आराधना मिश्रा मोना ने पेयजल व्यवस्था सुधारने के लिए करोड़ों की सौगात दी है। सलेम भदारी, खानापट्टी, और शीतलमऊ वार्डों में 1.11 करोड़ रुपये की योजना से शुद्ध जल उपलब्ध होगा।
लालगंज को मिली सौगात : तीन वार्डों को मिलेगी शुद्ध पेयजल व्यवस्था, सबमर्सिबल पंप, बोरिंग के अलावा और क्या काम होगा जानिए
Jan 11, 2025 20:10
Jan 11, 2025 20:10
तीन वार्डों में शुद्ध जल पहुंचाने की योजना
विधायक आराधना मिश्रा मोना के प्रयासों से शासन ने लालगंज नगर पंचायत के सलेम भदारी, खानापट्टी और शीतलमऊ वार्डों में पेयजल परियोजना के लिए 1 करोड़ 11 लाख 34 हजार रुपये की मंजूरी दी है। इस योजना के तहत सबमर्सिबल पंप, बोरिंग और पाइपलाइन बिछाने का काम होगा। यह परियोजना स्थानीय निवासियों को घर-घर शुद्ध जल उपलब्ध कराने के विधायक के मिशन को मजबूत करेगी।
शासनादेश और राज्यसभा सदस्य का सहयोग
शासन के संयुक्त सचिव कल्याण बनर्जी ने 10 जनवरी को इस परियोजना की स्वीकृति का आदेश जारी किया। विधायक ने इस परियोजना की सफलता के लिए राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी के विशेष सहयोग का आभार व्यक्त किया है। प्रमोद तिवारी और आराधना मिश्रा के संयुक्त प्रयासों से यह परियोजना मंजूर हुई है, जो स्थानीय नागरिकों के जीवन को बेहतर बनाएगी।
स्थानीय नेताओं और जनता की प्रतिक्रिया
इस महत्वपूर्ण परियोजना पर नगर पंचायत अध्यक्ष अनीता द्विवेदी, उनके प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, और सभासद शबनम, ममता सिंह, तथा मोहम्मद मोकीम ने विधायक और राज्यसभा सदस्य के प्रयासों की सराहना की। उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष उदयशंकर दुबे ने भी इस पहल को नगर के विकास के लिए महत्वपूर्ण बताया।
मिशन ‘शुद्ध जल हर घर’
विधायक मोना ने कहा कि पेयजल परियोजना मंजूर होने से उनके मिशन “हर घर शुद्ध जल” को गति मिलेगी। यह योजना नगर के नागरिकों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के साथ-साथ उनके स्वास्थ्य और जीवन स्तर को भी बेहतर बनाएगी।
विधायक ने जताया आभार
शनिवार को मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल द्वारा जारी विज्ञप्ति में विधायक ने बताया कि यह परियोजना जनता की मांग पर शुरू की गई है। उन्होंने राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी का विशेष आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके सहयोग से यह बड़ी परियोजना मंजूर हुई है।
लालगंज में विकास की नई पहल
यह पेयजल परियोजना न केवल तीन वार्डों की समस्या का समाधान करेगी, बल्कि लालगंज के अन्य वार्डों के लिए भी एक प्रेरणा बनेगी। यह पहल क्षेत्र के विकास और नागरिकों की मूलभूत जरूरतों को पूरा करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। लालगंज की जनता को अब शुद्ध जल की चिंता से मुक्ति मिलेगी और उनका जीवन अधिक स्वस्थ और सुखद होगा।
ये भी पढ़े : प्रयागराज महाकुंभ 2025 : एप्पल सह-संस्थापक की पत्नी लॉरेन पावेल जॉब्स की आध्यात्मिक यात्रा, गंगा स्नान से भारतीय संस्कृति को सलाम
Also Read
11 Jan 2025 10:09 PM
महाकुंभ 2025 को सुरक्षित बनाने के लिए सुरक्षा एजेंसियां हर स्तर पर सतर्क हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम किए गए हैं। और पढ़ें