प्रतियोगी छात्रों के धरने के दौरान गिरफ्तार हुए आशुतोष पांडेय को शनिवार शाम जमानत पर रिहा कर दिया गया। यूपीपीसीएस और आरओ/एआरओ की एक दिवसीय परीक्षा कराने की मांग को लेकर 11 नवंबर से छात्रों ने धरना शुरू किया था...
यूपीपीएससी परीक्षा आंदोलन : धरने में गिरफ्तार आशुतोष पांडेय को मिली जमानत, छात्रों में खुशी की लहर
Nov 17, 2024 13:14
Nov 17, 2024 13:14
- आशुतोष पांडेय को मिली जमानत
- हाथी पार्क के पास से हुआ था गिरफ्तार
- शांति भंग की धारा में गिरफ्तार कर किया गया था चालान
हाथी पार्क के पास से हुआ था गिरफ्तार
सिविल लाइंस पुलिस के अनुसार, शुक्रवार सुबह लगभग पौने आठ बजे आशुतोष पांडेय को हाथी पार्क के पास धरने के लिए छात्रों को प्रोत्साहित करने के आरोप में दोबारा गिरफ्तार किया गया। पुलिस का कहना है कि जब उन्हें रोकने की कोशिश की गई, तो उन्होंने सड़क पर बैठकर हंगामा करना शुरू कर दिया। इसके बाद पुलिस ने उन्हें शांति भंग की धारा में गिरफ्तार कर चालान कर दिया और जेल भेज दिया गया।
आयोग ने पूरी की छात्रों की मांग
इस मामले में एसीपी सिविल लाइंस श्यामजीत सिंह ने बताया कि आशुतोष पांडेय को शनिवार की शाम जमानत पर रिहा कर दिया गया। उनकी रिहाई के बाद छात्रों में एक नई ऊर्जा देखने को मिली। बता दें कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने 2024 की सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा को स्थगित कर दी है। पीसीएस 24 की प्रारंभिक परीक्षा 22 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। पीसीएस 24 की प्री परीक्षा एक ही दिन में दो पालियों में आयोजित कराई जाएगी। पहले यह परीक्षा 7 और 8 दिसंबर को होनी थी, जिसे अभ्यर्थियों के आंदोलन के बाद स्थगित कर दिया गया था। इस बदलाव का कारण पिछले कुछ दिनों से परीक्षार्थियों द्वारा उठाई गई 'वन डे, वन शिफ्ट' की मांग है, जिसे आयोग ने स्वीकार किया है।
आयोग का बयान
UPPSC के अधिकारियों ने बताया, "अभ्यर्थियों के प्रदर्शन के बाद हम उनकी समस्याओं को समझते हुए परीक्षा को एक दिन में आयोजित करने का फैसला लिया है। यह निर्णय अभ्यर्थियों के सर्वोत्तम हित में लिया गया है, ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। आयोग इस परीक्षा को पारदर्शी तरीके से आयोजित करेगा और सुनिश्चित करेगा कि सभी प्रक्रिया सही तरीके से संपन्न हो।"
ये भी पढ़ें- यूपी पीसीएस परीक्षा 2024 की नई तिथि घोषित : आयोग ने 'वन डे वन शिफ्ट' की मांग स्वीकार की, प्रदर्शन के बाद आयोग ने बदला निर्णय
Also Read
17 Nov 2024 02:36 PM
प्रयागराज में छात्र आंदोलन के दौरान भड़काऊ पोस्ट करने वाले चार टेलीग्राम चैनलों के खिलाफ पुलिस ने कड़ा कदम उठाया है। पुलिस ने इस मामले में चार टेलीग्राम चैनलों पर एफआईआर दर्ज की है। और पढ़ें