महाकुंभ मेला 13 जनवरी से शुरू हो रहा है और इसके लिए प्रशासन ने कई तैयारियां पूरी कर ली हैं। 12 जनवरी से 15 जनवरी तक शहर में वाहनों का प्रवेश रोक दिया जाएगा...
महाकुंभ 2025 : आज से चार दिन वाहनों की नो-एंट्री, श्रद्धालुओं के लिए मुफ्त शटल बस सेवा
Jan 12, 2025 12:56
Jan 12, 2025 12:56
मुफ्त शटल बस सेवा
महाकुंभ के दौरान प्रयागराज में शटल बसों की व्यवस्था भी की गई है। 12 से 15 जनवरी तक ये बसें मुफ्त में चलेंगी, ताकि स्नान पर्व के दौरान शहर में वाहनों की संख्या को कम किया जा सके। 12 जनवरी को 200 शटल बसें चलेंगी, जबकि 13 और 14 जनवरी को यह संख्या बढ़कर 550 हो जाएगी। इस सेवा का उद्देश्य श्रद्धालुओं को अधिकतम सुविधा प्रदान करना है। यह मुफ्त यात्रा सेवा 15 जनवरी तक जारी रहेगी।
ऑटो और ई-रिक्शा का किराया तय
इसके अलावा, महाकुंभ के लिए ऑटो और ई-रिक्शा का किराया भी तय किया गया है। दो किलोमीटर का किराया प्रति व्यक्ति 10 रुपये होगा। प्रयागराज के विभिन्न स्थानों से संगम तक जाने के लिए किराया निर्धारित किया गया है। प्रयागराज जंक्शन से संगम का किराया 30 रुपये, छिवकी से संगम का किराया 40 रुपये, सिविल लाइंस से संगम का किराया 20 रुपये है। इससे श्रद्धालुओं को सफर में राहत मिलेगी।
श्री पंचायती बड़ा उदासीन अखाड़े की पेशवाई आज
महाकुंभ के पहले दिन रविवार को श्री पंचायती बड़ा उदासीन अखाड़े की पेशवाई निकलेगी। यह पेशवाई रामबाग फ्लाईओवर से शुरू होकर शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए अखाड़े के शिविर में पहुंचेगी। हाथी, घोड़े, बग्घी और ऊंटों पर चांदी के सिंहासन पर संत महात्मा विराजमान होंगे। पेशवाई के दौरान यातायात व्यवस्था में कुछ दिक्कतें हो सकती हैं, क्योंकि पुलिस बैरिकेडिंग के साथ कुछ मार्गों पर नो एंट्री लागू की जाएगी।
शहर में की जाएगी पुष्प वर्षा
इस पेशवाई के दौरान शहरवासी बड़ी संख्या में सड़कों पर होंगे और जगह-जगह फूलों की वर्षा की जाएगी। लेकिन इस दौरान ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न हो सकती है, खासकर चौक साइड पर, जहां 3 से 4 घंटे तक यातायात बाधित हो सकता है। इसलिए यातायात से बचने के लिए लोगों को इस क्षेत्र से दूर रहने की सलाह दी गई है।
NDRF की वाटर एंबुलेंस सेवा शुरू
महाकुंभ 2025 के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए NDRF (नेशनल डिजास्टर रेस्पांस फोर्स) ने वाटर एंबुलेंस सेवा शुरू की है। वाटर एंबुलेंस की तैनाती से जल मार्ग पर किसी भी प्रकार की आपात स्थिति में त्वरित सहायता प्रदान की जा सकेगी। NDRF के DIG एमके शर्मा ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने कहा कि महाकुंभ के दौरान NDRF अपनी सभी टीमों को घाटों पर तैनात करेगा, ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया की जा सके।
महाकुंभ 2025 से श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए NDRF ने वाटर एंबुलेंस सेवा शुरू की, वाटर एंबुलेंस की तैनाती से जलमार्ग पर किसी भी प्रकार की आपात स्थिति में त्वरित सहायता प्रदान की जा सकेगी@myogiadityanath @UPGovt @MahaKumbh_2025 #Mahakumbh2025 #Mahakumbh #महाकुम्भ pic.twitter.com/y1ppOQU9QV
— Uttar Pradesh Times (@UPTimesLive) January 12, 2025
एमके शर्मा ने यह भी बताया कि इस वाटर एंबुलेंस में हमेशा एक चिकित्सक तैनात रहेगा, ताकि किसी भी प्रकार की मेडिकल इमरजेंसी का तत्काल समाधान किया जा सके। अगर स्नान के दौरान या घाटों पर किसी श्रद्धालु को किसी प्रकार की इमरजेंसी होती है, तो यह वाटर एंबुलेंस तुरंत उस स्थान तक पहुंचने में सक्षम होगी और श्रद्धालुओं को तुरंत चिकित्सा सहायता प्रदान करेगी।
रेलवे की तैयारी
रेलवे प्रशासन ने भी महाकुंभ के लिए अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। प्रयागराज जंक्शन, छिवकी, प्रयाग और फाफामऊ रेलवे स्टेशनों पर अब एक साइड से प्रवेश और दूसरी साइड से निकासी की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा, सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन पर भी यात्रियों के लिए दोनों ओर से आवागमन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। यह व्यवस्था यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है।
ये भी पढ़ें- मेहंदीपुर बालाजी से महाकुंभ के लिए भेजी गई खाद्य सामग्री : मंत्री बेढम ने ट्रकों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
Also Read
12 Jan 2025 11:51 PM
महाकुंभ 2025 के पहले स्नान पर्व से पहले ही संगम में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। रविवार, 12 जनवरी को पौष पूर्णिमा से एक दिन पहले लगभग 50 लाख श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई। और पढ़ें