महाकुंभ के लिए तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं और इस बार का महाकुंभ सुरक्षा और भव्यता के साथ-साथ नव्यता का अद्भुत मिश्रण प्रस्तुत करने वाला है...
महाकुंभ में चप्पे चप्पे पर नजर रखेंगे टॉप 20 अफसर : बॉलीवुड के आर्ट डायरेक्टर ने तैयार किया मेले का पॉवर सेंटर, कड़ी होगी निगरानी
Dec 18, 2024 16:09
Dec 18, 2024 16:09
सुरक्षा और व्यवस्थाओं की निगरानी
सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर महाकुंभ 2025 के लिए युद्धस्तर पर तैयारियां चल रही हैं। महाकुंभ नगर में बनाए गए इस कंट्रोल रूम में 100 से अधिक अधिकारी काम करेंगे और मेले के दौरान सभी व्यवस्थाओं की निगरानी करेंगे। यहां एक साथ सुरक्षा, प्रशासन, चिकित्सा, पेयजल जैसी महत्वपूर्ण सेवाओं की मॉनिटरिंग की जाएगी। इसके अलावा श्रद्धालुओं के लिए सुविधाओं की योजना और मीडिया से जुड़ी सभी गतिविधियां भी यहीं से संचालित की जाएंगी।
महाकुंभ की भव्यता और रणनीति
अपर मेलाधिकारी विवेक चतुर्वेदी ने बताया कि इस बार महाकुंभ को पूरी दुनिया के सामने एक आदर्श उदाहरण प्रस्तुत करना है। इसके लिए देशभर के प्रसिद्ध कलाकारों की टीमें महाकुंभनगर की दीवारों को सजाने में जुटी हैं। कंट्रोल रूम में आयोजित वीआईपी मीटिंग्स के जरिए श्रद्धालुओं के लिए विशेष इंतजाम किए जाएंगे और मीडिया ब्लॉक से महाकुंभ की जानकारी आम लोगों तक पहुंचाई जाएगी। महाकुंभ का पावर सेंटर समय सीमा के भीतर तैयार किया गया है। पवन पांडे ने कंट्रोल रूम को इस तरह डिज़ाइन किया है कि यह सुरक्षा के लिहाज से पूरी तरह से सक्षम हो। इसे प्रयागराज के प्रमुख मंदिरों और धार्मिक स्थल की कलाकृतियों से सजाया गया है जो महाकुंभ की पवित्रता और भव्यता को दर्शाते हैं।
सुरक्षा और अन्य कार्यों की मॉनिटरिंग
कंट्रोल रूम में अफसरों के लिए अलग-अलग केबिन बनाए गए हैं, ताकि सुरक्षा, चिकित्सा, जल आपूर्ति और अन्य प्रशासनिक कार्यों की निगरानी सुचारु रूप से हो सके। यहां से हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपडेट दिया जाएगा। यह कंट्रोल रूम एक एल शेप में बना है जिसमें अधिकारियों और स्टाफ के लिए उच्चतम तकनीकी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इस नए कंट्रोल रूम से महाकुंभ 2025 की सुरक्षा संचालन और व्यवस्थाओं को पूरी तरह से संगठित किया जाएगा जिससे लाखों श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न हो और वे एक सुरक्षित एवं भव्य महाकुंभ का अनुभव कर सकें।
Also Read
18 Dec 2024 05:14 PM
सन 1962 में जनसंघ से चुनाव जीतकर विधानसभा में कायस्थ समाज का गौरव बढ़ाने वाले स्वर्गीय बाबूलाल श्रीवास्तव की पुण्यतिथि पर नगर के साकेत गर्ल्स डिग्री कॉलेज में संकल्प दिवस का आयोजन किया गया। और पढ़ें