Prayagraj News : रेलवे ने किया ऐलान, अब वंदे भारत ट्रेनों में यात्रियों को मुफ्त मिलेगी पानी की बोतल

रेलवे ने किया ऐलान, अब वंदे भारत ट्रेनों में यात्रियों को मुफ्त मिलेगी पानी की बोतल
UPT | वंदे भारत ट्रेन

Feb 07, 2024 13:34

वंदे भारत ट्रेनों के यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। अब वंदे भारत के यात्रियों को पानी के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। रेलवे ने फरमान जारी किया है कि यात्रियों को रेल नीर की 500 एमएल की बोतल मुफ्त में दी जाए

Feb 07, 2024 13:34

Short Highlights
  • अब मुफ्त में मिलेगी पानी की बोतल
  • अब यात्रियों को पानी के लिए भटकना नहीं पड़ेगा
Prayagraj News : वंदे भारत ट्रेनों के यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। अब वंदे भारत के यात्रियों को पानी के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। रेलवे ने फरमान जारी किया है कि यात्रियों को रेल नीर की 500 एमएल की बोतल मुफ्त में दी जाए, जिससे यात्रियों को पानी के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।

ट्रेनों में मुफ्त पानी की व्यवस्था
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि उत्तर मध्य रेलवे अपने यात्रियों का पूरा ख्याल रखता है। आने वाले समय में गर्मी से और प्यास से हमारे यात्री बेहाल न हो, इसके लिए ट्रेनों में मुफ्त पानी की व्यवस्था की जा रही है।अब उत्तर मध्य रेलवे की तरफ से यात्रियों को वंदे भारत ट्रेनों में 500 मिलीलीटर रेल नीर बोतल, बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के मिलेगी। इस संबंध में रेलवे और आईआरसीटीसी (IRCTC) को निर्देश जारी किए गए हैं। निर्देशों के अनुसार, 500 मिलीलीटर की एक और रेल नीर पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर (पीडीडब्ल्यू) बोतल यात्रियों को बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के मांग पर परोसी जाएगी।

Also Read

24 घंटे के अंदर गिरफ्तारी की मांग, हिंदू संगठनों ने दी प्रदर्शन की चेतावनी

5 Oct 2024 09:30 PM

कौशांबी रामकथा के दौरान फाड़ी गई धार्मिक पुस्तक : 24 घंटे के अंदर गिरफ्तारी की मांग, हिंदू संगठनों ने दी प्रदर्शन की चेतावनी

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में रामकथा के दौरान भागवत गीता के अपमान का मामला सामने आया है। यहां कुछ असामाजिक तत्वों ने धार्मिक पुस्तक फाड़ दी। इसकी जानकारी जैसे ही हिंदूवादी संगठनों को हुई, उन्होंने हंगामा कर दिया। और पढ़ें