प्रयागराज न्यूज : धरने दे रहे 27 छात्रों पर यूनिवर्सिटी प्रशासन सख्त, नोटिस का 15 दिनों में जवाब मांगा 

धरने दे रहे 27 छात्रों पर यूनिवर्सिटी प्रशासन सख्त, नोटिस का 15 दिनों में जवाब मांगा 
UPT | लाहाबाद विश्वविद्यालय

Feb 13, 2024 18:49

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के मुख्य गेट पर धरना प्रदर्शन कर रहे छात्रों के खिलाफ यूनिवर्सिटी प्रशासन ने सख्त रुख अख्तियार किया है। चीफ प्रॉक्टर ने 27 छात्रों को....

Feb 13, 2024 18:49

Short Highlights
  • 27 छात्रों को कारण बताओ नोटिस जारी
  • तीन सूची बनाकर भेजा नोटिस
प्रयागराज न्यूज : इलाहाबाद विश्वविद्यालय के मुख्य गेट पर धरना प्रदर्शन कर रहे छात्रों के खिलाफ यूनिवर्सिटी प्रशासन ने सख्त रुख अख्तियार किया है। चीफ प्रॉक्टर ने 27 छात्रों को कारण बताओ नोटिस जारी कर 15 दिनों के भीतर अपने अभिभावक के साथ उपस्थित होकर स्पष्टीकरण देने के लिए कहा है। इसके लिए बकायदा छात्रों के घर नोटिस भेजा गया है।

क्या है पूरा मामला
छात्रों को भेजे नोटिस में चीफ प्रॉक्टर ने छात्रों को प्रवेश निरस्त करने तथा विश्वविद्यालय से निष्कासित करने के साथ पूर्व में दी गई उपाधियां भी वापस लिए जाने की चेतावनी दी है। चीफ प्रॉक्टर की ओर से छात्रों की तीन सूची बनाकर नोटिस भेजा गया। नोटिस में कहा गया है कि आरोपी छात्र आपराधिक मुकदमों में आरोपित कुछ समाज विरोधी तत्वों के साथ आंदोलन में शामिल होकर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक कार्यों में बाधा पहुंचा रहे हैं। उन पर विश्वविद्यालय के शिक्षकों, अफसरों, सुरक्षाकर्मियों के साथ अपमानजनक भाषा का उपयोग किए जाने का आरोप है। चीफ प्रॉक्टर ने इन कृत्यों को अनुशासनसंहिता का घोर उल्लंघन बताते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया है। साथ ही प्रवेश निरस्त करने तथा विश्वविद्यालय से निष्कासित किए जाने की चेतावनी दी है। चीफ प्रॉक्टर ने पहचान पत्र के साथ अभिभावकों संग कार्यालय में उपस्थित होकर स्पष्टीकरण देने के लिए कहा है।

Also Read

प्रयागराज में अखाड़ों के साथ की बैठक, पेशवाई और शाही स्नान पर हुई चर्चा

6 Oct 2024 12:26 PM

प्रयागराज सीएम योगी ने महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लिया : प्रयागराज में अखाड़ों के साथ की बैठक, पेशवाई और शाही स्नान पर हुई चर्चा

यूपी के सीएम योगी ने संगम नोज पर पहुंचकर सबसे पहले मां गंगा की पूजन के साथ उनको चुनरी और नारियल अर्पित कर महाकुंभ के सकुशल आयोजन के लिए प्राथना की। और पढ़ें