Prayagraj News : संगम नगरी के क्रिकेटर यश दयाल का भारतीय टीम में चयन, बांग्लादेश से खेलेंगे मैच

संगम नगरी के क्रिकेटर यश दयाल का भारतीय टीम में चयन, बांग्लादेश से खेलेंगे मैच
UPT | यश दयाल का पूरा परिवार।

Sep 09, 2024 19:45

बांग्लादेश के साथ होने वाले टेस्ट मैच में बाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज यश दयाल खेलेंगे। बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट मैच चेन्नई में 19 सितंबर और दूसरा कानपुर में 27 सितंबर को होगा। फिलहाल बीसीसीआई के चयनकर्ताओं ने पहले टेस्ट मैच के लिए...

Sep 09, 2024 19:45

Short Highlights
  • बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट चेन्नई में 19 और दूसरा कानपुर में 27 को होगा।
  • यश दयाल के पिता चंद्रपाल दयाल भी अपने समय के चर्चित ऑलराउंडर रहे हैं।
Prayagraj News : आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद अब प्रयागराज के होनहार क्रिकेटर यश दयाल भारतीय टीम का हिस्सा बन गये हैं। रविवार को बीसीसीआई की ओर से बांग्लादेश के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज में यश दयाल को भी जगह मिली है। यश दयाल के भारतीय टीम में शामिल होने की जानकारी मिलने पर उनके प्रयागराज के कर्बला स्थित घर में बधाई देने वालों का तांता लग गया। यश दयाल के पिता चंद्रपाल दयाल भी अपने समय के चर्चित ऑलराउंडर रहे हैं। उनका कहना है कि बेटे के भारतीय टीम में शामिल होने से उनका सपना पूरा हो गया है। उन्होंने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि चेन्नई में होने वाले टेस्ट मैच में उसका डेब्यू होगा और उसे टीम में जगह भी मिलेगी।

पहले टेस्ट मैच के लिए चयन
बांग्लादेश के साथ होने वाले टेस्ट मैच में बाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज यश दयाल खेलेंगे। बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट मैच चेन्नई में 19 सितंबर और दूसरा कानपुर में 27 सितंबर को होगा। फिलहाल बीसीसीआई के चयनकर्ताओं ने पहले टेस्ट मैच के लिए घोषित टीम में यश दयाल का चयन किया है। यश दयाल का भारतीय टीम में इससे पहले दिसंबर 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए भी चयन हुआ था। लेकिन, मांसपेशियों में चोट के कारण नहीं खेल सके थे। 

कैफ के बाद यश दयाल का चयन
यश दयाल इससे पहले आईपीएल में भी धमाल मचा चुके हैं। यश दयाल इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से खेल रहे हैं। उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 5 करोड़ की बोली में खरीदा था। इसके पहले वह दो सीजन गुजरात टाइटंस के लिए खेल चुके हैं। जिसमें एक बार उनकी टीम चैंपियन बनी थी तो दूसरी बार उपविजेता रही थी। यश दयाल भारतीय टेस्ट टीम में चयनित होने वाले प्रयागराज के चौथे क्रिकेटर बन गए हैं। इससे पहले मोहम्मद कैफ, ज्ञानेंद्र पांडेय और ज्योति यादव भारतीय टेस्ट टीम में चयनित हो चुके हैं। साल 2000 में मोहम्मद कैफ के चयन के बाद प्रयागराज का कोई भी खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल नहीं हुआ था। 

ऑलराउंडर रह चुके हैं यश के पिता
यश दयाल के पिता चंद्रपाल दयाल, मां राधा दयाल और बहन शुचि दयाल ने कहा कि यश को बचपन से ही क्रिकेट का जुनून था और उसकी सालों की मेहनत आज रंग लाई है। यश के पिता चंद्रपाल दयाल ने कहा कि यश ने उनका सपना पूरा किया है। किसी भी मां-बाप के लिए इससे बड़ा तोहफा और क्या हो सकता है। यश के पिता चंद्रपाल एजी ऑफिस में सीनियर अकाउंटेंट के पद पर रहे। वह खुद भी क्रिकेट खिलाड़ी रहे हैं और तेज गेंदबाजी करते थे। उसी की बदौलत स्पोर्ट्स कोटे में उन्हें नौकरी मिली थी। उनका सिलेक्शन 1982 में विजय ट्रॉफी के लिए हुआ था। वह भारतीय क्रिकेट टीम के लिए तो नहीं खेल सके, लेकिन अपने बेटे को उन्होंने जो राह दिखाई उस पर चलकर आज यश दयाल ने बड़ा मुकाम हासिल किया है।

142 किलोमीटर की रफ्तार से गेंद फेंकी थी
साल 2018 में उत्तर प्रदेश की अंडर 23 बोर्ड ट्रॉफी में यश का चयन हुआ और उसके बाद यश ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। विजय हजारे ट्रॉफी में यश ने 142 किलोमीटर की रफ्तार से गेंद फेंकी तो हर कोई चौंक गया। गेंदबाजी की इस स्पीड की सूचना जब बीसीसीआई तक गई, तब 30 जनवरी 2022 को उनके पास बीसीसीआई का फोन आया और उन्हें आईपीएल में खेलने का मौका मिला। यश के रूप में संगम नगरी प्रयागराज को चौथा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर मिला है। इसके पहले भी प्रयागराज से तीन क्रिकेटर ज्ञानेंद्र पांडेय, ज्योति यादव और मोहम्मद कैफ भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा रह चुके हैं। यश दयाल के भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल होने के बाद लोगों को उम्मीद है कि यश भारतीय क्रिकेट में बड़ा मुकाम हासिल करेगा।

Also Read

स्नानार्थियों से लेकर पानी तक की होगी निगरानी, अंडर वाटर ड्रोन, सोनार समेत कई सुरक्षा व्यवस्था में हाईटेक उपकरणों का होगा इस्तेमाल

19 Sep 2024 08:24 PM

प्रयागराज महाकुंभ-2025 : स्नानार्थियों से लेकर पानी तक की होगी निगरानी, अंडर वाटर ड्रोन, सोनार समेत कई सुरक्षा व्यवस्था में हाईटेक उपकरणों का होगा इस्तेमाल

प्रयागराज में जनवरी 2025 में होने वाले इस महाकुंभ के लिए जल की सतह पर निगरानी के लिए पहली बार वाटर स्कूटर ब्रिगेड तैनात की जाएगी। इसके अलावा, अंडर वाटर सेफ्टी उपकरणों की खरीद के लिए बजट को स्वीकृति मिल गई है... और पढ़ें