रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया प्रयागराज दौरा : महाकुंभ तैयारियों का किया निरीक्षण, 13 हजार विशेष ट्रेनें चलेंगी

महाकुंभ तैयारियों का किया निरीक्षण, 13 हजार विशेष ट्रेनें चलेंगी
UPT | निरीक्षण करते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और रेलवे अधिकारी

Dec 08, 2024 22:16

भारतीय रेलवे ने महाकुंभ-2025 के लिए व्यापक तैयारियां की हैं, जिसके तहत श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अभूतपूर्व कदम उठाए गए हैं।

Dec 08, 2024 22:16

Prayagraj News : भारतीय रेलवे ने महाकुंभ-2025 के लिए व्यापक तैयारियां की हैं, जिसके तहत श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अभूतपूर्व कदम उठाए गए हैं। रेलवे ने मेले के दौरान 3000 स्पेशल ट्रेनों सहित कुल 13,000 ट्रेनों को संचालन में शामिल करने का निर्णय लिया है। इन तैयारियों पर 5000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत आई है। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हाल ही में प्रयागराज और आसपास के स्टेशनों का दौरा कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और अधिकारियों को समय पर उच्च गुणवत्ता के साथ काम पूरा करने के निर्देश दिए।

रेल मंत्री का दौरा: प्रयागराज, झूंसी, और फाफामऊ स्टेशनों पर निरीक्षण
रेल मंत्री ने अपने दौरे के दौरान झूंसी स्टेशन पर चल रहे विकास कार्यों और प्रयागराज-वाराणसी रेल मार्ग के अंतर्गत गंगा नदी पर बने नए ब्रिज संख्या-111 का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि कार्यों की गुणवत्ता और समय सीमा पर ध्यान दिया जाए। फाफामऊ स्टेशन पर यात्री सुविधाओं और होल्डिंग एरिया की व्यवस्था को बेहतर बनाने के निर्देश दिए गए। प्रयागराज जंक्शन के निरीक्षण के दौरान यात्री आश्रय, टिकट काउंटर, और भीड़ प्रबंधन के इंतजामों का जायजा लिया गया। यह स्टेशन महाकुंभ के दौरान यात्रियों के आवागमन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

कलर कोडिंग और यात्री सुविधाएं
महाकुंभ के दौरान प्रयागराज क्षेत्र के स्टेशनों पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कलर-कोडिंग व्यवस्था लागू की गई है। इससे श्रद्धालु आसानी से अपने प्लेटफॉर्म तक पहुंच सकेंगे। नियमित ट्रेनों में दोनों ओर इंजन लगाए जाएंगे, जिससे समय की बचत होगी। छोटी दूरी के लिए बड़ी संख्या में मेमू ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। स्टेशनों पर 43 स्थायी होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं, जहां स्वच्छता, चिकित्सा और अन्य सुविधाओं का खास ख्याल रखा जाएगा।
  सुरक्षा के विशेष इंतजाम
मेले के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए रेलवे ने रैपिड एक्शन टीम (RAT) तैनात की है, जो 24x7 सक्रिय रहेगी। स्टेशनों पर सीसीटीवी निगरानी के लिए 18 स्क्रीन के साथ मॉनिटरिंग कक्ष बनाए गए हैं। ड्रोन की मदद से नभ से भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा पर नजर रखी जाएगी।



रेल मंत्री का बयान
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि महाकुंभ के लिए रेलवे ने 2.5 वर्षों में 5000 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए हैं। 21 रोड ओवर ब्रिज और अंडर ब्रिज बनाए गए हैं। गंगा नदी पर 100 वर्षों में पहली बार नया पुल तैयार हुआ है, जिससे रेल परिचालन की क्षमता बढ़ी है। मेले के दौरान अयोध्या, चित्रकूट और विंध्याचल के लिए विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी। बेहतर यात्री प्रबंधन और चिकित्सा सेवाओं के लिए अतिरिक्त स्टाफ की तैनाती भी की जाएगी।

Also Read

आजमगढ़ के जहरीली शराब कांड मामले में जमानत देने से किया इंकार

19 Dec 2024 09:19 PM

प्रयागराज सपा विधायक रमाकांत यादव को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दिया झटका : आजमगढ़ के जहरीली शराब कांड मामले में जमानत देने से किया इंकार

मामला आजमगढ़ जिले के अहरौला थाना क्षेत्र का है। माहुल कस्बे में 21 फरवरी 2022 को जहरीली शराब पीने से 9 लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना के एक दिन बाद 22 फरवरी 2022 को माहुल कस्बे में स्थित देशी शराब के ठेके पर छापा मारकर पुलिस ने चार पेटी मिलावटी शराब बरामद की थी। और पढ़ें