Prayagraj News : दो चचेरे भाइयों के नहर किनारे शव मिलने से फैली सनसनी, जानें क्या है पूरा मामला

दो चचेरे भाइयों के नहर किनारे शव मिलने से फैली सनसनी, जानें क्या है पूरा मामला
UPT | Prayagraj News

Feb 06, 2024 20:04

प्रयागराज जिले से बड़ी खबर सामने आई है। जहां नहर किनारे दो चचेरे भाइयों के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। मामला कौधियारा थाना क्षेत्र के भरहरा गांव के पास का है, जहां नहर किनारे दो युवकों के शव पुआल में लिपटे पाए गए हैं। जाने पूरा मामला।

Feb 06, 2024 20:04

Prayagraj News : प्रयागराज जिले से बड़ी खबर सामने आई है। जहां नहर किनारे दो चचेरे भाइयों के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। मामला कौधियारा थाना क्षेत्र के भरहरा गांव के पास का है, जहां नहर किनारे दो युवकों के शव पुआल में लिपटे पाए गए हैं। जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज  दिया। साथ ही इस पूरे मामले की तहकीकात भी शुरू कर दी। वहीं इस मामले में परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है।

यह है पूरा मामला
बताया गया कि यह घटना प्रयागराज के कौधियारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत भरहरा गांव की है। ये दोनों शव भरहरा गांव के रहने वाले राजेंद्र प्रसाद के बेटे संजय और उसके भतीजे संदीप के हैं। बताया गया कि दोनों मंगलवार की रात 8 बजे घर से खाना खाकर खेत पर पानी लगाने की बात कहकर निकले थे। रातभर घर नहीं आने पर परिजनों ने समझा कि बेटा संजय अपने चचेरे भाई संदीप के घर पर सो गया होगा। लेकिन सुबह 10:00 बजे गांव के बगल में स्थित नहर के पास दो किशोरों के शव मिलने की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। जहां भीड़ में मौजूद राजेंद्र प्रसाद भारतीय ने जब शव को देखा तो उनके द्वारा पहचान की गई, कि मृतकों में एक उनका बेटा संजय भी शामिल है। जिसकी उम्र 17 वर्ष है। वहीं दूसरे शव की पहचान संदीप पुत्र संगम लाल के रूप में की गई।

इनका कहना है
वहीं परिजनों के द्वारा घटना की जानकारी थाना प्रभारी निरीक्षक कौधियारा को दी गई। सूचना मिलने के उपरांत मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक कौंधियारा सीपी सिंह ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। परिजनों का कहना है, कि युवक रात में खेत में पानी लगाने गए थे, लेकिन उनमें से कोई वापस नहीं लौटा और सुबह जब उनकी खोजबीन शुरू हुई, तो दोनों का शव नहर के किनारे से बरामद हुए। इन शवों के मिलने पर परिजनों ने हत्या का आशंका जताई है। आरोप है कि उनके चेहरे पर चोट के निशान भी है। साथ ही मुंह से झांग भी निकल रहे थे। पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच में जुट गई है।
 

Also Read

स्नानार्थियों से लेकर पानी तक की होगी निगरानी, अंडर वाटर ड्रोन, सोनार समेत कई सुरक्षा व्यवस्था में हाईटेक उपकरणों का होगा इस्तेमाल

19 Sep 2024 08:24 PM

प्रयागराज महाकुंभ-2025 : स्नानार्थियों से लेकर पानी तक की होगी निगरानी, अंडर वाटर ड्रोन, सोनार समेत कई सुरक्षा व्यवस्था में हाईटेक उपकरणों का होगा इस्तेमाल

प्रयागराज में जनवरी 2025 में होने वाले इस महाकुंभ के लिए जल की सतह पर निगरानी के लिए पहली बार वाटर स्कूटर ब्रिगेड तैनात की जाएगी। इसके अलावा, अंडर वाटर सेफ्टी उपकरणों की खरीद के लिए बजट को स्वीकृति मिल गई है... और पढ़ें