महाकुम्भ में मुलायम सिंह यादव की स्मृति में सेवा शिविर स्थापित : विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माताप्रसाद पाण्डेय ने उद्घाटन कर कहा- श्रद्धालुओं को मिलेगी सुविधा
UPT | मुलायम सिंह यादव की स्मृति में सेवा शिविर का उद्घाटन करते कार्यकर्ता।
महाकुंभ मेला क्षेत्र में आज समाजवादी नेता, पूर्व रक्षा मंत्री और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव की स्मृति में स्थापित सेवा शिविर का उद्घाटन किया गया।
Prayagraj News : महाकुम्भ मेला क्षेत्र में शनिवार ऐतिहासिक पल देखने को मिला जब समाजवादी नेता, पूर्व रक्षा मंत्री और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव की स्मृति में स्थापित सेवा शिविर का उद्घाटन किया गया। शिविर का शुभारंभ उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माताप्रसाद पाण्डेय ने किया। इस अवसर पर स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा का अनावरण भी किया गया। सेवा शिविर, जो मुलायम सिंह यादव स्मृति सेवा संस्थान द्वारा संचालित है, सेक्टर-16 में स्थापित किया गया है। संस्थान के अध्यक्ष संदीप यादव ने बताया कि शिविर का उद्देश्य मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं को ठहरने और भोजन की मुफ्त सुविधा प्रदान करना है। इसके साथ ही साधु-संतों और जरूरतमंदों को कंबल वितरित कर उनकी सेवा की गई।
नेता जी को बताया देवतुल्य
कार्यक्रम के दौरान नेता प्रतिपक्ष माताप्रसाद पाण्डेय ने श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव के संघर्षमय जीवन और उनके कार्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि, नेताजी ने समाजवादी विचारधारा को न केवल अपनी कथनी बल्कि अपनी करनी में भी उतारा। उन्होंने दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों, किसानों और महिलाओं के अधिकारों के लिए आजीवन संघर्ष किया। उनके लिए पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) समाज उन्हें किसी देवता से कम नहीं मानता है। उन्होंने कहा कि नेताजी के फैसले न केवल उत्तर प्रदेश बल्कि पूरे देश के लिए मील का पत्थर साबित हुए। उनकी लोकप्रियता भारत के साथ-साथ विश्व स्तर पर भी रही। लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए उन्होंने कई साहसिक कदम उठाए।
संगम स्नान और साधु-संतों का आशीर्वाद
नेता प्रतिपक्ष ने संगम स्नान कर साधु-संतों से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने कुम्भ के इस पवित्र आयोजन में श्रद्धालुओं की सेवा को प्राथमिकता देते हुए कहा कि नेताजी के आदर्शों को आगे बढ़ाने के लिए ऐसे शिविरों की महत्ता और भी बढ़ जाती है।
शिविर के उद्देश्य और सेवा कार्य
शिविर में मेला क्षेत्र में आए हुए श्रद्धालुओं को ठहरने और खाने की निःशुल्क सुविधा प्रदान की गई। इसके अलावा, जरूरतमंदों और साधु-संतों को कंबल वितरित कर उनकी सेवा की गई। संस्थान के अध्यक्ष संदीप यादव ने शिविर की स्थापना के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह सेवा नेताजी के संघर्ष और समाजवादी विचारधारा को समर्पित है।
महाकुंभ 2025 को सुरक्षित बनाने के लिए सुरक्षा एजेंसियां हर स्तर पर सतर्क हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम किए गए हैं। और पढ़ें