Maha Kumbh-2025 : महाकुंभ में सेवाएं देने वाले सेवा प्रदाताओं के प्रशिक्षण का शुभारंभ

महाकुंभ में सेवाएं देने वाले सेवा प्रदाताओं के प्रशिक्षण का शुभारंभ
UPT | प्रशिक्षण का शुभारंभ करते हुए

Aug 19, 2024 02:09

आगामी महाकुंभ-2025 के आयोजन को सफल बनाने के लिए प्रयागराज में विभिन्न सेवाएं प्रदान करने वाले जैसे कि गाइड, टैक्सी और ऑटो ड्राइवर, बोटमैन और वेन्डर्स को प्रशिक्षित करने के लिए...

Aug 19, 2024 02:09

Prayagraj News : आगामी महाकुंभ-2025 के आयोजन को सफल बनाने के लिए प्रयागराज में विभिन्न सेवाएं प्रदान करने वाले जैसे कि गाइड, टैक्सी और ऑटो ड्राइवर, बोटमैन और वेन्डर्स को प्रशिक्षित करने के लिए कांशीराम पर्यटन प्रबंधन संस्थान, लखनऊ द्वारा एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। यह प्रशिक्षण राही इलावर्त, सिविल लाइन्स, प्रयागराज स्थित सभागार में शुरू हुआ है। जिसमें लगभग 5000 सेवा प्रदाताओं को प्रशिक्षित किया जाएगा। 

डिजिटल सेवाओं को भी उपलब्ध कराये जाने के सुझाव 
पहले बैच में 60 प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें तीर्थराज प्रयाग के स्थलों, हेरीटेज वाक, खान-पान व्यवस्था, संगम, और अन्य भ्रमण रूट्स के बारे में जानकारी और चिकित्सा व्यवस्था का प्रशिक्षण शामिल था। दूसरे बैच का उद्घाटन मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार ने किया। जिन्होंने अपने संबोधन में महाकुम्भ-2025 के दौरान श्रद्धालुओं को त्रिवेणी संगम और आसपास के दर्शनीय स्थलों की पहुंच को सुविधाजनक बनाने और डिजिटल सेवाओं को भी उपलब्ध कराये जाने के सुझाव दिये गये। 

60 नाविकों को दी गई आवश्यक जानकारी 
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल 60 नाविकों को कांशीराम पर्यटन प्रबंधन संस्थान, लखनऊ के सहायक प्रोफेसर प्रखर तिवारी द्वारा जल परिवहन व्यवस्था और सामान्य परिचय से संबंधित आवश्यक जानकारी प्रदान की गई। पहले सत्र में नाविकों को प्रशिक्षण के दौरान जल परिवहन सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गई। इसके अलावा बेवजह कथा संस्थान द्वारा रोचक कहानियों के माध्यम से महाकुम्भ के महत्वपूर्ण पहलुओं को पर्यटकों को समझाने के लिए भी प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं का दिया गया प्रशिक्षण
दूसरे सत्र में नाविकों को आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं पर डॉ. ललित प्रताप सिंह, सहायक प्रोफेसर चिकित्सा महाविद्यालय द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। कुम्भ मेला की विभागीय नोडल अधिकारी अपराजिता सिंह और क्षेत्रीय पर्यटक अधिकारी, प्रयागराज के तहत सहायक पर्यटक अधिकारी राजेश कुमार भारती, प्रबंधक होटल इलावर्त डीपी सिंह, प्रधान सहायक मुकेश प्रसाद, सहायक लेखाकार मयंक तिवारी और पर्यटन पुलिस बल के निरीक्षक खुर्शीद आलम ने भी सहयोग प्रदान किया। 

Also Read

स्नानार्थियों से लेकर पानी तक की होगी निगरानी, अंडर वाटर ड्रोन, सोनार समेत कई सुरक्षा व्यवस्था में हाईटेक उपकरणों का होगा इस्तेमाल

19 Sep 2024 08:24 PM

प्रयागराज महाकुंभ-2025 : स्नानार्थियों से लेकर पानी तक की होगी निगरानी, अंडर वाटर ड्रोन, सोनार समेत कई सुरक्षा व्यवस्था में हाईटेक उपकरणों का होगा इस्तेमाल

प्रयागराज में जनवरी 2025 में होने वाले इस महाकुंभ के लिए जल की सतह पर निगरानी के लिए पहली बार वाटर स्कूटर ब्रिगेड तैनात की जाएगी। इसके अलावा, अंडर वाटर सेफ्टी उपकरणों की खरीद के लिए बजट को स्वीकृति मिल गई है... और पढ़ें