Prayagraj News : मथुरा की श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मस्जिद विवाद, हाईकोर्ट में ट्रायल शुरू

मथुरा की श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मस्जिद विवाद, हाईकोर्ट में ट्रायल शुरू
UPT | इलाहाबाद हाईकोर्ट

Aug 12, 2024 17:54

इलाहाबाद हाईकोर्ट में मथुरा की श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मस्जिद विवाद में मुकदमों का ट्रायल आज से शुरू हो गया है। इससे पहले हाईकोर्ट में इन याचिकाओं की पोषणीयता को लेकर मुस्लिम पक्ष ने याचिका...

Aug 12, 2024 17:54

Short Highlights
  • आज की सुनवाई में शाही ईदगाह मस्जिद कमेटी ने अपनी आपत्ति दाखिल की।
  • मस्जिद कमेटी ने कोर्ट को दलील दी कि मामला भी सुप्रीम कोर्ट में पेंडिंग है।
  • हिंदू पक्ष की तरफ से कहा गया कि सुप्रीम कोर्ट ने ट्रायल पर रोक नहीं लगाई है।
Prayagraj News : इलाहाबाद हाईकोर्ट में मथुरा की श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मस्जिद विवाद में मुकदमों का ट्रायल आज से शुरू हो गया है। इससे पहले हाईकोर्ट में इन याचिकाओं की पोषणीयता को लेकर मुस्लिम पक्ष ने याचिका दाखिल की थी, जिसको लेकर दोनों पक्षों की लंबी सुनवाई के बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए याचिकाओं को पोषणीय माना है। कोर्ट ने आज से इस मामले में ट्रायल शुरू कर दिया है।

मस्जिद कमेटी ने दाखिल की आपत्ति 
हाइकोर्ट में आज पहले दिन हिंदू पक्षकारों ने वाद बिंदु के लिए अपने प्रस्ताव कोर्ट को दिए हैं। अब तक 17 प्रमुख बिंदु कोर्ट को दिए गए हैं। हालांकि आज की सुनवाई में शाही ईदगाह मस्जिद कमेटी ने अपनी आपत्ति दाखिल की है। मस्जिद कमेटी ने कोर्ट के समक्ष ये दलील प्रस्तुत की है कि ये मामला भी अभी सुप्रीम कोर्ट में पेंडिंग है। इसलिए सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने तक मुकदमों का ट्रायल ना किया जाए।

ट्रायल चलते रहना चाहिए
हालांकि हिंदू पक्ष की तरफ से पेश की गईं दलीलों में ये कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट ने हाइकोर्ट में ट्रायल पर रोक नहीं लगाई है। इसलिए मुकदमों का ट्रायल चलते रहना चाहिए।हिंदू पक्ष का कहना है कि उन्होंने जो वाद बिंदु दिए हैं, वह सभी एविडेंशियल और तथ्यात्मक हैं। जस्टिस मयंक कुमार जैन की सिंगल बेंच में मामले की सुनवाई हुई।

Also Read

स्नानार्थियों से लेकर पानी तक की होगी निगरानी, अंडर वाटर ड्रोन, सोनार समेत कई सुरक्षा व्यवस्था में हाईटेक उपकरणों का होगा इस्तेमाल

19 Sep 2024 08:24 PM

प्रयागराज महाकुंभ-2025 : स्नानार्थियों से लेकर पानी तक की होगी निगरानी, अंडर वाटर ड्रोन, सोनार समेत कई सुरक्षा व्यवस्था में हाईटेक उपकरणों का होगा इस्तेमाल

प्रयागराज में जनवरी 2025 में होने वाले इस महाकुंभ के लिए जल की सतह पर निगरानी के लिए पहली बार वाटर स्कूटर ब्रिगेड तैनात की जाएगी। इसके अलावा, अंडर वाटर सेफ्टी उपकरणों की खरीद के लिए बजट को स्वीकृति मिल गई है... और पढ़ें