Prayagraj News : मथुरा की श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मस्जिद विवाद, हाईकोर्ट में ट्रायल शुरू

मथुरा की श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मस्जिद विवाद, हाईकोर्ट में ट्रायल शुरू
UPT | इलाहाबाद हाईकोर्ट

Aug 12, 2024 17:54

इलाहाबाद हाईकोर्ट में मथुरा की श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मस्जिद विवाद में मुकदमों का ट्रायल आज से शुरू हो गया है। इससे पहले हाईकोर्ट में इन याचिकाओं की पोषणीयता को लेकर मुस्लिम पक्ष ने याचिका...

Aug 12, 2024 17:54

Short Highlights
  • आज की सुनवाई में शाही ईदगाह मस्जिद कमेटी ने अपनी आपत्ति दाखिल की।
  • मस्जिद कमेटी ने कोर्ट को दलील दी कि मामला भी सुप्रीम कोर्ट में पेंडिंग है।
  • हिंदू पक्ष की तरफ से कहा गया कि सुप्रीम कोर्ट ने ट्रायल पर रोक नहीं लगाई है।
Prayagraj News : इलाहाबाद हाईकोर्ट में मथुरा की श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मस्जिद विवाद में मुकदमों का ट्रायल आज से शुरू हो गया है। इससे पहले हाईकोर्ट में इन याचिकाओं की पोषणीयता को लेकर मुस्लिम पक्ष ने याचिका दाखिल की थी, जिसको लेकर दोनों पक्षों की लंबी सुनवाई के बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए याचिकाओं को पोषणीय माना है। कोर्ट ने आज से इस मामले में ट्रायल शुरू कर दिया है।

मस्जिद कमेटी ने दाखिल की आपत्ति 
हाइकोर्ट में आज पहले दिन हिंदू पक्षकारों ने वाद बिंदु के लिए अपने प्रस्ताव कोर्ट को दिए हैं। अब तक 17 प्रमुख बिंदु कोर्ट को दिए गए हैं। हालांकि आज की सुनवाई में शाही ईदगाह मस्जिद कमेटी ने अपनी आपत्ति दाखिल की है। मस्जिद कमेटी ने कोर्ट के समक्ष ये दलील प्रस्तुत की है कि ये मामला भी अभी सुप्रीम कोर्ट में पेंडिंग है। इसलिए सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने तक मुकदमों का ट्रायल ना किया जाए।

ट्रायल चलते रहना चाहिए
हालांकि हिंदू पक्ष की तरफ से पेश की गईं दलीलों में ये कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट ने हाइकोर्ट में ट्रायल पर रोक नहीं लगाई है। इसलिए मुकदमों का ट्रायल चलते रहना चाहिए।हिंदू पक्ष का कहना है कि उन्होंने जो वाद बिंदु दिए हैं, वह सभी एविडेंशियल और तथ्यात्मक हैं। जस्टिस मयंक कुमार जैन की सिंगल बेंच में मामले की सुनवाई हुई।

Also Read

बीजेपी के 'बटेंगे-कटेंगे' ने बिगाड़ा खेल, दस हजार वोटों के अंतर से मिली हार

23 Nov 2024 07:33 PM

प्रयागराज फूलपुर में नहीं काम आया अखिलेश का PDA कार्ड : बीजेपी के 'बटेंगे-कटेंगे' ने बिगाड़ा खेल, दस हजार वोटों के अंतर से मिली हार

फूलपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के परिणाम आज घोषित किए गए। जिसमें भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रत्याशी दीपक पटेल ने 11305 वोटों के अंतर से जीत हासिल की है... और पढ़ें