यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 : 22 फरवरी से होगा एग्जाम, क्यूआर कोड और क्रमांक युक्त होंगी उत्तर पुस्तिकाएं... 

22 फरवरी से होगा एग्जाम, क्यूआर कोड और क्रमांक युक्त होंगी उत्तर पुस्तिकाएं... 
UPT | माध्यमिक शिक्षा परिषद

Feb 20, 2024 14:33

उत्तर प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से आयोजित होने वाली यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा 22 फरवरी से शुरू हो...

Feb 20, 2024 14:33

Short Highlights
  • CCTV से होगी परीक्षा की निगरानी
  • 8 हजार 265 परीक्षा केंद्र बनाए गए
Prayagraj News : उत्तर प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा परिषद की 10वीं और 12वीं की परीक्षा 22 फरवरी से शुरू होगी। पहली पाली में सुबह 8.30 से 11.45 बजे तक दसवीं की परीक्षा होगी। जबकि दूसरी पाली में दोपहर 02 से शाम 05 बजे तक बारहवीं की परीक्षा होगी। इस बार दसवीं में 29 लाख 99 हजार 507, जबकि बारहवीं में 25 लाख 25 हजार 801 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं।

8,265 परीक्षा केंद्र बनाए गए
पूरे प्रदेश में कुल 8, 265 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। 2 लाख 75 हजार से अधिक कक्ष निरीक्षकों की तैनाती की गई है। कक्ष निरीक्षकों के लिए क्यूआर कोड युक्त कंप्यूटराइज्ड आई कार्ड तैयार किए गए हैं। उत्तर पुस्तिकाओं की अदला-बदली की रोकथाम के लिए भी बोर्ड की तरफ से जरूरी इंतजाम किए गए हैं। 

सीसीटीवी से होगी निगरानी
माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने बताया कि इस बार उत्तर पुस्तिकाएं क्यूआर कोड और क्रमांक युक्त होंगी। इसलिए नकल माफिया अपने मंसूबों में कामयाब नहीं होने पाएंगे। प्रदेश के सभी परीक्षा केंद्रों की निगरानी सीसीटीवी (CCTV) कैमरे से की जाएगी। इसके साथ ही प्रदेश मुख्यालय पर कंट्रोल कमांड सेंटर (control command center) भी बनाया गया है। जहां से प्रदेश के सभी जनपदों के कंट्रोल रूम की 24 घंटे निगरानी की जाएगी। दिव्याकांत शुक्ला ने कहा कि इस बार सोशल मीडिया पर बोर्ड परीक्षा से संबंधित भ्रामक सूचना और अफवाहें फैलाने वालों पर भी पैनी नजर रखी जाएगी। इसके लिए बोर्ड मुख्यालय की तरफ से एक सोशल मीडिया सेल का गठन किया गया है। सोशल मीडिया सेल की टीम भ्रामक सूचनाओं पर अंकुश लगाने का काम करेगी। बोर्ड परीक्षा को लेकर भ्रामक सूचनाएं और अफवाह फैलाने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Also Read

स्नानार्थियों से लेकर पानी तक की होगी निगरानी, अंडर वाटर ड्रोन, सोनार समेत कई सुरक्षा व्यवस्था में हाईटेक उपकरणों का होगा इस्तेमाल

19 Sep 2024 08:24 PM

प्रयागराज महाकुंभ-2025 : स्नानार्थियों से लेकर पानी तक की होगी निगरानी, अंडर वाटर ड्रोन, सोनार समेत कई सुरक्षा व्यवस्था में हाईटेक उपकरणों का होगा इस्तेमाल

प्रयागराज में जनवरी 2025 में होने वाले इस महाकुंभ के लिए जल की सतह पर निगरानी के लिए पहली बार वाटर स्कूटर ब्रिगेड तैनात की जाएगी। इसके अलावा, अंडर वाटर सेफ्टी उपकरणों की खरीद के लिए बजट को स्वीकृति मिल गई है... और पढ़ें