प्रयागराज में एनआईए का छापा : इंकलाबी छात्र मोर्चा के सदस्य से पूछताछ, अर्बन नक्सल फंडिग में शामिल होने का आरोप

इंकलाबी छात्र मोर्चा के सदस्य से पूछताछ, अर्बन नक्सल फंडिग में शामिल होने का आरोप
UPT | सांकेतिक फोटो एनआईए

Aug 30, 2024 15:05

प्रयागराज में एनआईए की टीम ने कर्नलगंज के इलाके में देवेंद्र आजाद के घर में छापे मारी की गई है। सूत्रों के मुताबिक देवेंद्र आजाद इंकलाबी मोर्चा का सदस्य है और अर्बन नक्सल फंडिग में शामिल होने का आरोप है...

Aug 30, 2024 15:05

Prayagraj News : प्रयागराज में एनआईए की टीम ने कर्नलगंज के इलाके में देवेंद्र आजाद के घर में छापे मारी की गई है। सूत्रों के मुताबिक देवेंद्र आजाद इंकलाबी मोर्चा का सदस्य है और अर्बन नक्सल फंडिग में शामिल होने का आरोप है। इसके साथ ही एनआईए की टीम उसके कमरे में पहुंचने के बाद उसके फोन और लैपटॉप को भी अपने कब्जे में लेकर जांच कर रही है।

नक्सलियों को फंडिंग करने के आरोप
प्रयागराज में शुक्रवार सुबह 5 बजे के आस पास नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने लोकल पुलिस के साथ मिलकर कर्नलगंज इलाके में छापेमारी की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इंकलाबी छात्र मोर्चा के सदस्य देवेंद्र आजाद के घर पर छापेमारी हुई है। अर्बन नक्सल फंडिग के मामले में देवेंद्र आजाद पर नक्सलियों को फंडिंग करने के आरोप लगाए गए है। फिलहाल एनआईए की टीम ने देवेंद्र आजाद को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है।

अहम साक्ष्य लगे हाथ
एक साल पहले भी नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की टीम प्रयागराज के कई इलाके में छापेमारी कर चुकी है। हालांकि एनआईए का छापा गोपनीय होता है। इस मामले में और किसी तरह की जानकारी नहीं मिली है। इस मामले में एनआईए की टीम प्रदेश के आजमगढ़, देवरिया, चंदौली और वाराणसी में बीते वर्ष छापेमारी कर चुकी है। तब ये मामला सुर्खियों में रहा था। छापेमारी के दौरान एनआईए के अधिकारियों ने कई सबूत जुटाए थे। अब इन्हीं के आधार पर शुक्रवार को भी प्रदेश में इन जनपदों में छापेमारी की गई गई है। एनआईए के अधिकारियों की ओर से फिलहाल इस संबंध में जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन, माना जा रहा है कि इस बार भी कई अहम साक्ष्य टीमों के हाथ में लगे हैं।

एनआईए की अन्य राज्यों में भी छापेमारी
इसके अलावा देश के अन्य राज्यों में भी छापेमारी की जा रही है। बलिया जनपद में प्रतिबिंबित संगठन सीपीआई माओवादी के सदस्य की गिरफ्तारी के मामले की एनआईए की टीम जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि इस प्रकरण में एनआईए को कई अहम जानकारी मिली है, जिसके आधार पर उसकी टीमें कई जगहों पर छापेमारी में जुटी है।

Also Read

स्नानार्थियों से लेकर पानी तक की होगी निगरानी, अंडर वाटर ड्रोन, सोनार समेत कई सुरक्षा व्यवस्था में हाईटेक उपकरणों का होगा इस्तेमाल

19 Sep 2024 08:24 PM

प्रयागराज महाकुंभ-2025 : स्नानार्थियों से लेकर पानी तक की होगी निगरानी, अंडर वाटर ड्रोन, सोनार समेत कई सुरक्षा व्यवस्था में हाईटेक उपकरणों का होगा इस्तेमाल

प्रयागराज में जनवरी 2025 में होने वाले इस महाकुंभ के लिए जल की सतह पर निगरानी के लिए पहली बार वाटर स्कूटर ब्रिगेड तैनात की जाएगी। इसके अलावा, अंडर वाटर सेफ्टी उपकरणों की खरीद के लिए बजट को स्वीकृति मिल गई है... और पढ़ें