Muzaffarnagar News : खतौली पुलिस की चेकिंग के दौरान बदमाशों के साथ मुठभेड़, तीनों बदमाश गिरफ्तार

खतौली पुलिस की चेकिंग के दौरान बदमाशों के साथ मुठभेड़, तीनों बदमाश गिरफ्तार
UPT | तीनों बदमाश गिरफ्तार

May 12, 2024 14:21

पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर खतौली पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाते हुए एक महत्वपूर्ण कार्रवाई की। चेकिंग के दौरान गाड़ी में सवार बदमाशों के साथ पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई...

May 12, 2024 14:21

Muzaffarnagar News : पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर खतौली पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाते हुए एक महत्वपूर्ण कार्रवाई की। चेकिंग के दौरान गाड़ी में सवार बदमाशों के साथ पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस कर्मियों ने बदमाशों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए गोली चलाई, जिससे तीनों बदमाश घायल हो गए। उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गिरफ्तार किए गए बदमाशों से तमंचे, चोरी की गाड़ी, और अन्य अपराधिक सामग्री बरामद की गई। पुलिस के अनुसार, इन बदमाशों के कब्जे से अनेक अपराध किए गए हैं, जैसे मोबाइल टावरों से चोरी किया गया माल।

यह है पूरा मामला
पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर खतौली पुलिस भैंसी चौकी क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था की देखरेख के लिए कार्रवाई की जा रही थी। उस दौरान एउसी दौरान गांव पलडा जाने वाले रास्ते पर फर्राटा भरती हुई आ रही कार दिखाई दी। पुलिस ने गाड़ी को रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक ने गाड़ी की स्पीड बढ़ाकर भागने का प्रयास किया। इसके बाद, बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की, जिससे कुछ पुलिसकर्मियों को  चोटें आई। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई, तो उससे  तीनों  बदमाश घायल हो गए।

पुलिस का बयान
घायल बदमाशों को गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इंस्पेक्टर उमेश कुमार रोरिया ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और बताया कि ये बदमाश लुटेरे हैं। जो गांवों में मोबाइल टावर के साथ हुए अपराधों को करते हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी की गई कार, तमंचे, कारतूस और अन्य अपराध सामग्री का अवलोकन किया।

Also Read

सहारनपुर में शाकुंभरी देवी मंदिर तक पहुंचा जलस्तर, श्रद्धालुओं को रोका

2 Jul 2024 09:02 PM

सहारनपुर Saharanpur News : सहारनपुर में शाकुंभरी देवी मंदिर तक पहुंचा जलस्तर, श्रद्धालुओं को रोका

शाकुंभरी देवी मंदिर तक जलस्तर पहुंचने से पुलिस ने श्रद्धालुओं पर भूरादेव पर रोक दिया। इसके चलते अधिकतर श्रद्धालु बिना देवी के दर्शन किए ही वापस लौट गए हैं। और पढ़ें