यूपी के मुजफ्फरनगर से चौंकाने वाली खबर सामने आई है। बड़ी शर्म की बात है कि यहां एक शिक्षक के डर से छात्राओं ने स्कूल जाना छोड़ दिया। छात्राओं की शिकायत के बाद चरथावल ब्लॉक के गांव सिकंदरपुर के कंपोजिट विद्यालय के सहायक शिक्षक प्रदीप कुमार को बीएसए ने निलंबित कर दिया...
शिक्षक के डर से छात्राओं ने छोड़ा स्कूल : अश्लील हरकत के साथ दोस्ती के लिए उकसाता था, बीएसए ने किया निलंबित
Oct 15, 2024 18:38
Oct 15, 2024 18:38
यह भी पढ़ें- यूपी की 9 सीटों पर होगा उपचुनाव : इलेक्शन कमीशन ने घोषित की तारीख, जानिए कब है वोटिंग और किस दिन काउंटिंग
शिक्षक पर लगे ये आरोप
सिकंदरपुर के कंपोजिट विद्यालय में तैनात सहायक अध्यापक प्रदीप कुमार पर आरोप है कि उन्होंने छात्राओं के साथ मर्यादित भाषा का प्रयोग किया और विद्यालय का माहौल बिगाड़ा। छात्राओं ने बताया कि प्रदीप कुमार ने उनसे फोन नंबर मांगे, अश्लील हरकतें कीं और दोस्ती के लिए उकसाया। इस मामले की शिकायत 10 अक्टूबर को प्रधानाध्यापक ने खंड शिक्षा अधिकारी चरथावल कमलेश बाबू को की थी, जिसके बाद बीएसए को भी सूचित किया गया। रामनवमी के अवकाश के बाद विद्यालय खुलने पर, बीएसए ने प्रथम दृष्टया जांच के आधार पर सहायक अध्यापक प्रदीप कुमार को निलंबित कर दिया।
तीन दिन के भीतर मांगा स्पष्टीकरण
वहीं उन्हें चरथावल ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में अटैच किया गया है। इसके अलावा, विद्यालय के प्रधानाध्यापक हरिराज को भी नोटिस जारी किया गया है, जिसमें उनसे पूछा गया है कि उन्होंने विद्यालय में हुई घटना के बारे में जानकारी क्यों नहीं दी। यह उनकी लापरवाही को उजागर करता है। बीएसए ने उन्हें तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण देने के लिए कहा है।
जांच पूरी होने के बाद होगी कार्रवाई
मुजफ्फरनगर के बीएसए संदीप कुमार ने बताया कि सिकंदरपुर के कंपोजिट विद्यालय के सहायक अध्यापक प्रदीप कुमार की जांच शुरू हो गई है और उन्हें निलंबित कर दिया गया है। प्रधानाध्यापक हरिराज से भी स्पष्टीकरण मांगा गया है। जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- बहराइच हिंसा : सीएम योगी ने मृतक के परिवार से की मुलाकात, माता-पिता की छलकीं आंखें, दोषियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग
Also Read
22 Nov 2024 03:37 PM
मुजफ्फरनगर के नई मंडी क्षेत्र स्थित ग्रेन चैंबर पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव के दौरान बवाल मच गया। जब एक पूर्व छात्र को स्कूल परिसर में प्रवेश करने से रोकने का प्रयास किया गया, तो पीटीआई और छात्र के बीच झड़प हो गई... और पढ़ें