तितावी थाने में जूतम-पैजार : दो बहनों ने जमकर किया हंगामा, महिला सिपाहियों के साथ मारपीट, वर्दी फाड़ी

दो बहनों ने जमकर किया हंगामा, महिला सिपाहियों के साथ मारपीट, वर्दी फाड़ी
UPT | प्रतीकात्मक फोटो

Apr 08, 2024 13:56

जनपद के तितावी थाने में मोबाइल खोने की रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचीं दो सगी बहनों ने रिपोर्ट दर्ज कराने को लेकर हुए विवाद में जमकर हंगामा कर दिया...

Apr 08, 2024 13:56

Muzaffarnagar News : जनपद के तितावी थाने में मोबाइल खोने की रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचीं दो सगी बहनों ने रिपोर्ट दर्ज कराने को लेकर हुए विवाद में जमकर हंगामा कर दिया। आरोप है कि दोनो बहनों का ड्यूटी पर तैनात महिला सिपाही से हुए विवाद के बाद महिला सिपाही से मारपीट कर दी। इस दौरान बीच-बचाव करने पहुंची एक अन्य महिला सिपाही को भी पीटकर उसकी वर्दी फाड़ डाली। हंगामा होता देख अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और किसी तरह दोनो युवतियों को काबू में किया। इस मामले में पुलिस ने दोनो बहनों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने सहित कई अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की है।

रिपोर्ट दर्ज कराने को लेकर हुआ विवाद 
जानकारी के अनुसार, मुजफ्फरनगर के तितावी थाना क्षेत्र के गांव निवासी दो सगी बहनें तनु और कोमल मुजफ्फरनगर जिले से बस में सवार होकर तितावी जा रही थीं। बताया गया है कि रास्ते में एक युवती का मोबाइल कही खो गया। इस पर दोनों बहनें मोबाइल फोन खोने की शिकायत करने के लिए तितावी थाने पर पहुंची। इस दौरान थाने पर कार्यलेख पर महिला सिपाही ऋचा चौधरी तैनात थी।  दोनों बहनों ने मोबाइल खोने की रिपोर्ट दर्ज करने के लिए कहा। जिस पर ड्यूटी पर तैनात महिला सिपाही ने उनसे तहरीर लिख कर लाने को कहा। आरोप है कि दोनों बहनों ने अभद्रता करते महिला सिपाही से विवाद करने लगी। कुछ ही देर में विवाद इतना बढ़ा कि दोनों बहनों ने महिला सिपाही के साथ मारपीट शुरू कर दी और उसकी वर्दी फाड़ दी। थाने में हंगामा होता देख थाने पर तैनात महिला सिपाही नीतू चौहान, रेणू और महिला पीआरडी रूबी मौके पर पहुंचीं। 

बीच-बचाव करने आई दूसरी महिला सिपाही से भी मारपीट
इस दौरान महिला सिपाहियों ने हंगामा और मारपीट कर रही दोनों बहनों को समझाना का प्रयास किया। आरोप है कि इस पर दोनो ने सिपाही नीतू के साथ भी मारपीट करते हुए वर्दी फाड़ दी। इस अलावा आरोप है कि मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी से भी दोनों बहनों ने अभद्र व्यवहार किया। जिसके बाद दोनो को किसी तरह काबू में किया गया। इस मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि 
महिला सिपाही के तहरीर लिख कर देने को कहने पर विवाद हुआ था। तहरीर लिख कर देने पर पहले दोनों बहनों में आपस में ही विवाद हुआ। वह आपस में लड़ने लगीं। महिला सिपाही बचाव में पहुंची तो उसके साथ भी अभद्रता की गई। दोनो के खिलाफ विधिक कार्रवाई की गई है।

Also Read

सहारनपुर में शाकुंभरी देवी मंदिर तक पहुंचा जलस्तर, श्रद्धालुओं को रोका

2 Jul 2024 09:02 PM

सहारनपुर Saharanpur News : सहारनपुर में शाकुंभरी देवी मंदिर तक पहुंचा जलस्तर, श्रद्धालुओं को रोका

शाकुंभरी देवी मंदिर तक जलस्तर पहुंचने से पुलिस ने श्रद्धालुओं पर भूरादेव पर रोक दिया। इसके चलते अधिकतर श्रद्धालु बिना देवी के दर्शन किए ही वापस लौट गए हैं। और पढ़ें