उत्तर प्रदेश के शामली में बसपा प्रत्याशी श्रीपाल राणा की सभा में मतदाताओं को धमकाने का मामला सामने आया है। धमकाने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है...
आचार संहिता के उल्लंघन का मामला : बसपा प्रत्याशी की सभा में दलित वोटरों को धमकाया, बिना परमिशन के निकाला जुलूस
Apr 12, 2024 17:56
Apr 12, 2024 17:56
दलित वोटरों को धमकाया
कैराना लोकसभा सीट पर चुनाव प्रचार के दौरान बसपा प्रत्याशी श्रीपाल राणा की सभा का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो थानाभवन क्षेत्र के गांव हींड में गुरुवार का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में एक व्यक्ति दलित वोटरों धमका रहा है। इस वीडियो में कुछ लोग धमकाने वाले व्यक्ति को रोकने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी वह नहीं रुक रहा है। इस सभा में बसपा प्रत्याशी श्रीपाल राणा भी मौजूद रहे। वायरल वीडियो पर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है। यह सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
पुलिस वीडियो के आधार पर जांच में जुटी
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बसपा प्रत्याशी श्रीपाल राणा मंच पर बैठा हुआ है और दबंग युवक भद्दी-भद्दी गालियां दे रहा है। यह हालत तब है जब बीएसपी प्रत्याशी दलित समाज के लोगो से अपने पक्ष में वोट करने की अपील करने के लिए गए थे। युवक ने मंच से दलित समाज के लोगो से अभद्र भाषा का प्रयोग किया और वोट इधर-उधर करने पर गाली देते हुए देख लेने की धमकी दी। वायरल वीडियो के बाद से क्षेत्र में चर्चा बनी हुई है। फिलहाल पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर जांच पड़ताल शुरू कर दी।
प्रशासन की अनुमति के बिना निकाला जुलूस
जानकारी के मुताबिक बसपा प्रत्याशी ने गुरुवार को थानाभवन विधानसभा क्षेत्र के गांव हिंड में प्रशासन की अनुमति के बिना ढोल नगाड़ों के साथ जुलूस निकाला। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने जब जलूस की परमिशन मांगी तो उनके पास परमिशन नहीं थी। थानाध्यक्ष सतीश कुमार ने बताया कि बिना परमिशन जलूस निकालने के कारण मुकदमा दर्ज किया गया है।
Also Read
24 Nov 2024 05:09 PM
मीरापुर उपचुनाव में समाजवादी पार्टी (SP) को भारी हार का सामना करना पड़ा। इस हार के पीछे मुख्य कारण कम मतदान और मुस्लिम मतदाताओं का बिखराव रहा। और पढ़ें