वंदे भारत ट्रेन: वाराणसी-देवघर और गया-हावड़ा को मिली सौगात, आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छह ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे

वाराणसी-देवघर और गया-हावड़ा को मिली सौगात, आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छह ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे
UPT | वंदे भारत ट्रेन।

Sep 14, 2024 19:43

देवघर से वाराणसी के बीच वंदे भारत 15 सितंबर को स्पेशल के रूप में चलाई जाएगी। इसी तरह गया से हावड़ा के लिए चलने वाली वंदे भारत भी रविवार को स्पेशल बनकर चलेगी।

Sep 14, 2024 19:43

Chandauli News : पूर्व मध्य रेलवे की ओर से वाराणसी और देवघर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस की स्पेशल ट्रेन 15 सितंबर को चलाई जाएगी। इसी तरह, गया से हावड़ा के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 17 सितंबर को चलेगी। 16 सितंबर से वाराणसी-देवघर
और 18 सितंबर से गया-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस नियमित रूप से चलेंगी। इन दोनों नई ट्रेनों का जगह-जगह भव्य स्वागत की तैयारी की गई है। पीडीडीयू जंक्शन (पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन) पर शाम 7 बजे वाराणसी-देवघर वंदे भारत का स्वागत किया जाएगा और इसे वाराणसी के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा।

 यात्रियों के लिए विशेष सुविधा
पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने जानकारी दी कि वाराणसी और देवघर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन गया, नवादा और किउल के रास्ते शुरू किया जा रहा है। यह ट्रेन अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त होगी और यात्रियों को एक बेहतरीन यात्रा अनुभव प्रदान करेगी। रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशभर में छह वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे, जिनमें से वाराणसी-देवघर और गया-हावड़ा वंदे भारत ट्रेनें भी शामिल हैं। 

पहले दिन वाराणसी-देवघर वंदे भारत एक्सप्रेस और गया-हावड़ा वंदे भारत स्पेशल ट्रेनों के रूप में चलेंगी। पीडीडीयू जंक्शन पर वाराणसी-देवघर वंदे भारत का भव्य स्वागत किया जाएगा, जबकि गया रेलवे स्टेशन से सुबह 9:15 बजे गया-हावड़ा वंदे भारत को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। 

वंदे भारत का टाइम टेबल 
वाराणसी-देवघर वंदे भारत: यह ट्रेन मंगलवार को छोड़कर सप्ताह के छह दिन चलेगी। गाड़ी संख्या 22500 वाराणसी से सुबह 6:20 बजे खुलकर 7:00 बजे पीडीडीयू जंक्शन पहुंचेगी। वहां से 8:15 बजे सासाराम, 9:25 बजे गया, 10:20 बजे नवादा, 11:30 बजे किउल और 13:15 बजे जसीडीह पहुंचते हुए 13:40 बजे देवघर पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 22499 देवघर से 15:15 बजे खुलकर 15:22 बजे जसीडीह, 16:40 बजे किउल, 17:48 बजे नवादा, 19:10 बजे गया, 20:18 बजे सासाराम और 21:30 बजे पीडीडीयू जंक्शन पहुंचते हुए 22:30 बजे वाराणसी पहुंचेगी। 

गया-हावड़ा वंदे भारत : यह ट्रेन 18 सितंबर से नियमित रूप से चलेगी। यह भी सप्ताह में छह दिन (गुरुवार को छोड़कर) चलेगी। गाड़ी संख्या 22303 हावड़ा से सुबह 6:50 बजे खुलेगी और 8:28 बजे दुर्गापुर, 8:53 बजे आसनसोल, 9:43 बजे धनबाद, 10:13 बजे  पारसनाथ और 10:58 बजे कोडरमा रुकते हुए 12:30 बजे गया पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 22304 गया से 15:15 बजे खुलकर 16:15 बजे कोडरमा, 17:15 बजे पारसनाथ, 18:00 बजे धनबाद, 18:48 बजे आसनसोल और 19:11 बजे दुर्गापुर रुकते हुए 21:05 बजे हावड़ा पहुंचेगी।

यात्रियों को अत्याधुनिक सुविधाओं का लाभ मिलेगा
वाराणसी-देवघर और गया-हावड़ा वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत से यात्रियों को अत्याधुनिक सुविधाओं का लाभ मिलेगा और यात्रा का समय भी कम होगा। यह ट्रेनें भारत के रेलवे नेटवर्क में एक और महत्वपूर्ण कदम साबित होंगी, जो हाई-स्पीड ट्रेन सेवाओं को बढ़ावा देंगी। 

Also Read

महाराष्ट्र एवं यूपी उपचुनाव में मिली सफलता को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने काशी में मनाया जश्न, प्रियंका - अखिलेश पर साधा निशाना

23 Nov 2024 06:44 PM

वाराणसी Varanasi News : महाराष्ट्र एवं यूपी उपचुनाव में मिली सफलता को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने काशी में मनाया जश्न, प्रियंका - अखिलेश पर साधा निशाना

वाराणसी के सिगरा स्थित गुलाब बाग कार्यालय पर भारतीय जनता पार्टी के काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर ढोल नगाड़ों की धुन पर डांस कर एक दूसरे को मिठाई खिला कर जश्न मनाया। और पढ़ें