Varanasi
ऑथर

छात्रों के लिए खुशखबरी : बीएचयू में चार नई छात्रवृत्तियां शुरू होंगी, रसायन शास्त्र और विधि के दो-दो विद्यार्थियों चयन होगा

बीएचयू में चार नई छात्रवृत्तियां शुरू होंगी, रसायन शास्त्र और विधि के दो-दो विद्यार्थियों चयन होगा
UP Times | BHU

Dec 23, 2023 19:22

बीएचयू रसायन शास्त्र तथा विधि के दो-दो विद्यार्थियों के लिए नई छात्रवृत्तियां शुरू करने जा रहा है। यह छात्रवृत्तियां शैक्षणिक वर्ष 2024-25 से मेरिट एवं आर्थिक स्थिति के आधार पर प्रदान की जाएंगी। 

Dec 23, 2023 19:22

Varanasi (अमित) बीएचयू रसायन शास्त्र तथा विधि के दो-दो विद्यार्थियों के लिए नई छात्रवृत्तियां शुरू करने जा रहा है। यह छात्रवृत्तियां शैक्षणिक वर्ष 2024-25 से मेरिट एवं आर्थिक स्थिति के आधार पर प्रदान की जाएंगी। 
कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन ने कहा कि बीएचयू के प्रति विश्वविद्यालय के पुराछात्रों का लगाव व प्रतिबद्धता अतुलनीय है।  विज्ञान संकाय के प्रमुख प्रो एसएम सिंह ने बताया कि इन छात्रवृत्तियों से विद्यार्थियों के मध्य प्रतियोगितात्मकता तथा उत्कृष्टता की ओर अग्रसर होने का भाव प्रोत्साहित होगा। रसायन शास्त्र विभाग के अध्यक्ष प्रो माया शंकर सिंह ने बताया कि उनका विभाग विश्वविद्यालय में सबसे बड़े विभागों में से है। सकारात्म पहल जरूरतमंद छात्रों के लिए संजीवनी का कार्य करेगी।

20 लाख रुपये की मदद
इन छात्रवृत्तियों के लिए विश्वविद्यालय को प्रतिदान योजना के अंतर्गत 20 लाख रुपये की राशि दानस्वरूप प्राप्त हुई है। बीएचयू से वर्ष 1951 में इंडस्ट्रियल केमिस्ट्री में एमटेक की डिग्री हासिल करने वाले मदन मोहन कायस्थ तथा उनकी पत्नी श्रीमती संतोष कायस्थ ने अपने माता पिता की स्मृति में इन छात्रवृत्तियों को आरंभ करने हेतु विश्वविद्यालय को आर्थिक सहयोग प्रदान किया है। 

मेरिट और आर्थिक स्थिति का पैमाना
मदन मोहन कायस्थ के माता पिता की याद में स्थापित की जा रही “सीता राम एंड अजुधिया देवी छात्रवृत्ति” रसायन शास्त्र में बीएससी ऑनर्स की प्रथम वर्ष की एक छात्रा तथा एमएससी - केमिस्ट्री प्रथम वर्ष के एक विद्यार्थी को दी जाएगी। पत्नी संतोष कायस्थ (महाजन) के माता पिता की स्मृति में आरंभ हो रही “भगवती एवं मुल्क राज महाजन छात्रवृत्ति” बीए (एलएलबी) ऑनर्स में प्रथम वर्ष की एक छात्रा तथा एलएलएम द्वितीय वर्ष के एक विद्यार्थी को मिलेगी। 


दूसरे के लिए प्रेरणाप्रद होगा
विधि संकाय के प्रमुख प्रो सीपी उपाध्याय ने बताया कि उनके संकाय ने हाल ही में 100 वर्ष की स्वर्णिम यात्रा पूर्ण की है। ऐसे में स्वर्ण जयंती समारोह वर्ष में दो नई छात्रवृत्तियों का आरंभ होना विभाग के लिए अत्यंत विशिष्ट व प्रसन्नता का अवसर तो है ही, दूसरों के लिए प्रेरणाप्रद भी है। मदन मोहन कायस्थ ने छात्रवृत्तियां आरंभ करने का अवसर प्रदान करने के लिए काशी हिन्दू विश्वविद्यालय का आभार जताते हुए कहा कि यह उनके व उनके परिवार के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण अवसर है। उन्होंने विश्वास जताया कि ये छात्रवृत्तियां शिक्षा अर्जन के विद्यार्थियों के लक्ष्य में सहयोग करेंगी।

Also Read

रेल कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान करना प्राथमिकता, आंदोलन के लिए तैयार रहने का आह्वान

23 Nov 2024 10:40 AM

चंदौली चुनावी सभा : रेल कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान करना प्राथमिकता, आंदोलन के लिए तैयार रहने का आह्वान

ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन डीडीयू मंडल के तहत 4 से 6 दिसंबर को मान्यता चुनाव में ईसीआरकेयू को तीसरी बार एकलौती यूनियन बनाने हेतु रेलवे सर्कुलेटिंग एरिया में चुनावी सभा का आयोजन किया गया। और पढ़ें