सुचारू ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी एवं पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने सयुक्त रूप से कृषि मण्डी जंगीपुर का स्थलीय निरीक्षण किया...
Ghazipur News : डीएम ने मतगणना स्थल का किया निरीक्षण, दिया ये निर्देश
May 11, 2024 19:40
May 11, 2024 19:40
Ghazipur News (Vidya Sagar Upadhyay) : लोक सभा चुनाव के दृष्टिगत निर्वाचन सम्बन्धी विविध कार्यों को समयबद्ध एवं सुचारू ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी एवं पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने सयुक्त रूप से कृषि मण्डी जंगीपुर का स्थलीय निरीक्षण किया।
डीएम ने पार्किग स्थल का लिया जायजा
इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी ने स्ट्रांग रूम, मतगणना स्थल एवं बनाये गये पार्किग स्थल का जायजा लिया। निरीक्षण के उपरान्त उन्होंने सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने मण्डी में लगाये गये सीसीटीवी कैमरे एवं स्ट्रांग रूम व मतगणना स्थल एवं पूरे मण्डी की निगरानी के लिए 24 घण्टें लगातार चालू की दशा में रहे। उन्होंने आगे कहा कि विद्युत बाधित होने पर किसी भी दशा में लगाये गये कैमरे बन्द न हो। इसकी पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। विद्युत विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया कि मण्डी में किसी तरह से विद्युत बाधित न हो इसकी तैयारी करा लें। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। जनरेटर की व्यवस्था अवश्य रखें।
ये लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार, एस0पी0सी0टी, लोक निर्माण विभाग सीडी-1 एसीएन, सी0ओ0सिटि, मण्डी सचिव एवं निर्वाचन के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
Also Read
26 Dec 2024 07:17 PM
भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आज नेहरू स्टेडियम में जूनियर बालिकाओं के लिए खो-खो और वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। और पढ़ें