सुहवल गाँव में संत मानदास बाबा के तपोस्थली में आयोजित धनुष-यज्ञ मेले के अवसर पर अंतरप्रांतीय चेतक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
Ghazipur News : धनुष-यज्ञ मेले के अवसर पर अंतरप्रांतीय चेतक प्रतियोगिता का आयोजन
Dec 07, 2024 22:13
Dec 07, 2024 22:13
Ghazipur News : सुहवल गांव में संत मानदास बाबा के तपोस्थली में आयोजित धनुष-यज्ञ मेले के अवसर पर अंतरप्रांतीय चेतक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि सच्चिदानंद राय ने दीप प्रज्वलित कर किया। चेतक प्रतियोगिता में माढूपुर के रामदरश चौरसिया के चेतक राफेल ने प्रथम स्थान हासिल किया। जबकि डुमरी बिहार के मुन्ना सिंह के चेतक बादल को दूसरा स्थान, इसी तरह भरवलियां के रामदरश यादव के चेतक तेजस को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा।
नकद इनाम देकर किया पुरस्कृत
इस दौरान यह अंतरप्रांतीय चेतक प्रतियोगिता देर शाम को समाप्त हुआ, जिसके बाद मुख्य अतिथि सच्चिदानंद राय चाचा ने विजेता और उपविजेता प्रतिद्वंद्वियों को शील्ड और नकद इनाम देकर पुरस्कृत किया। और उन्होंने विजेता प्रतिभागी को इस सफलता पर बधाईं देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। आयोजित इस चेतक प्रतियोगिता में विभिन्न जनपदों, प्रांतो के करीब दो दर्जन से चेतकों ने प्रतिभाग करते हुए अपना दमखम दिखाया। आरंम्भिक चेतक प्रतियोगिता तीन ग्रुपों में आयोजित हुआ,जो चार चक्र का रहा। हर एक ग्रुप में पांच-पांच चेतकों ने प्रतिभाग किया। फाइनल मुकाबलें के लिए तीनों ग्रुपों से प्रथम और द्वितीय स्थान हासिल किए चेतकों का चयन फाइनल मुकाबलें के किए किया गया। देर शाम को समाप्त हुए इस अंतरप्रांतीय चेतक प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण के बाद सच्चिदानंद राय ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से समाजिक समरसता को बढावा मिलता है। साथ ही घुड़दौड़ जो पुरानी परंपरागत प्रतियोगिता है, इसे जीवंत बनाए रखने के लिए दृढ इच्छा शक्ति को बढावा मिलता है। इस दौरान देर शाम को भरत मिलाप का भी बेहद सजीव मंचन का आयोजन बाल कलाकारों के द्वारा किया गया। जिसे देख दर्शक मंत्रमुग्ध हो गये।
ये भी पढ़ें : बुलंदशहर में शादी में मंत्री को बुलाने के लिए किया सौदा : दस लाख में तीन मंत्री और एक लाख में अफसर, लेकिन कोई नहीं आया
ये लोग रहे मौजूद
इस मौके पर इलाहबाद विश्वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष रहे शिवप्रकाश पांडेय, नागा राय पहलवान,बब्बन यादव, अशोक,अमित राय आदि रहे। मुकाबलें में निर्णायक मुहम्मद रब्बानी और पप्पू राय जबकि कमेंट्री की भूमिका मृत्युन्जय मिश्रा-प्रभाकांत मिश्रा ने संयुक्त रूप से निभाई।
ये भी पढ़ें : अजय राय ने सीएम योगी पर कसा तंज : बोले- भाजपा गंभीर मुद्दों पर बात के बजाय केवल बयानबाजी कर रही, अबकी जनता मठ में भेज देगी
Also Read
26 Dec 2024 07:17 PM
भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आज नेहरू स्टेडियम में जूनियर बालिकाओं के लिए खो-खो और वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। और पढ़ें