जनपद के सैदपुर थाना क्षेत्र के लूड़ीपुर नहर पर मनबढ़ बदमाशों ने मामूली सी बात पर युवक को लाठी डंडों से मारने के साथ ही ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिसमें एक गोली युवक को पैर में लगी ...
Ghazipur News : बदमाशों ने युवक को मारी गोली, फिर चाकू से किया हमला, तीन खोखा बरामद
Aug 11, 2024 20:53
Aug 11, 2024 20:53
Ghazipur News : जनपद के सैदपुर थाना क्षेत्र के लूड़ीपुर नहर पर मनबढ़ बदमाशों ने मामूली सी बात पर युवक को लाठी डंडों से मारने के साथ ही ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिसमें एक गोली युवक को पैर में लगी और फिर बदमाशों ने युवक के सिर पर भी चाकू मार दिया। जिसमें युवक बुरी तरह से घायल हो गया, वहीं उसे बचाने गए उसके भाई को भी पीटा। घटना में घायल गोलीकांड के शिकार को फौरन सीएचसी लाया गया, जहां से उसे रेफर कर दिया गया। वहीं उसके भाई का इलाज किया गया। घटना के बाद हड़कंप मच गया।
मौके पर पहुंचे सीओ शेखर सिंह
सीओ शेखर सिंह सेंगर व कोतवाल विजय बहादुर सिंह मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घायल व उसके भाई से पूछताछ की।लूड़ीपुर निवासी 19 वर्षीय हरिकेश यादव पुत्र राममूरत यादव पुणे में रहकर काम करता है और पिछले माह ही वापिस आया था। उसने बताया कि यहां आने के बाद उसे डहरा निवासी मोहम्मद लालू ने गाली देकर जान से मारने की धमकी दी थी। बताया कि साल भर पहले उसके एक दोस्त सुजीत व लालू में शराब पीकर विवाद हुआ था। जिसमें सुजीत का दोस्त होने के नाते लालू ने गालियां देते हुए हरिकेश को जान से मारने की धमकी दी। उस मामले में बाद में सुलह भी हो गया था।
बदमाशों ने सिर में मारा चाकू
पीड़ित ने बताया कि आज लालू ने खुद फोन करके कहा कि पुराने विवाद को बात करके खत्म करो और सुलह कर लो। इसके लिए उसने अकेले ही लूड़ीपुर नहर पर बुलाया और कहा कि वो भी अकेले ही आयेगा। इस बीच बात के मुताबिक हरिकेश नहर पर पहुंचा लेकिन उसके साथ उसका भाई रामप्रवेश यादव भी मौजूद था। जब वो वहां पहुंचे तो देखा कि लालू अकेला नहीं आया है बल्कि अपने गांव के ही शाकिब, कैफ सहित करीब 15-20 मनबढ़ों को लेकर आया है। मनबढ़ बदमाशों ने हरिकेश को देखते ही उसे बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया। उनमें से 3 बदमाशों के पास पिस्टल थी। जिससे उन्होंने उसे लक्ष्य करके 5 राउंड फायर किया। जिसमें से एक गोली हरिकेश के बांयें पैर में लगी। इसके बावजूद वो अपना बचाव करने के लिए असलहा छीनने का प्रयास करता रहा। जिसके चलते बदमाशों ने उसके सिर में चाकू मार दिया। जिससे वो लहूलुहान होकर गिर पड़ा। इधर साथ गए रामप्रवेश ने भाई को बचाने का प्रयास किया तो बदमाशों ने उसे भी पीट दिया।
पुलिस को पिस्टल के 3 खोखे मिले
इधर फायरिंग की आवाज सुनकर वहां खेतों में काम कर रहे महिलाओं ने शोर मचाया तो सभी बदमाश फरार हो गए। घटना के बाद युवक को फौरन सैदपुर सीएचसी लाया गया, जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी रेफर कर दिया गया। इस बाबत घायल और उसके भाई जिस तरह से पुलिस को घटनाक्रम व घटना की वजह बता रहे थे, पुलिस को मामला संदिग्ध लग रहा है। पुलिस हर एंगल देखते हुए कर रही है। मौके से पुलिस को पिस्टल के 3 खोखे मिले। मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम पहुंच कर सुराग जुटाने में लगी हुई है।
Also Read
9 Sep 2024 10:48 PM
नगर निगम वाराणसी ने आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए बरसात के दौरान खराब हुई सड़कों की मरम्मत का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया है। महापौर अशोक कुमार तिवारी के निर्देश पर नगर आयुक्त ने इस संबंध में कार्रवाई तेज कर दी है। और पढ़ें