शहर के एक निजी अस्पताल में प्रसव के दौरान पीड़िता की मौत हो गई। स्वजनों ने गंभीर आरोप लगाते हुए अस्पताल के सामने शव रखकर धरना-प्रदर्शन...
Ghazipur News : प्रसव के दौरान महिला की मौत, निजी अस्पताल संचालक के खिलाफ परिजनों ने किया धरना प्रदर्शन
Nov 04, 2024 22:48
Nov 04, 2024 22:48
Ghazipur News : शहर के एक निजी अस्पताल में प्रसव के दौरान पीड़िता की मौत हो गई। स्वजनों ने गंभीर आरोप लगाते हुए अस्पताल के सामने शव रखकर धरना-प्रदर्शन किया। बताते चलें कि जनपद के नंदगंज थाना क्षेत्र निवासी रामप्यारी देवी का मायका सदर कोतवाली के सकरा गांव में है। गर्भावस्था के दौरान वह मायके में रह रही थी। तीन अक्टूबर की रात्रि तबियत खराब होने के कारण शहर के चंद्रशेखर नगर कालोनी स्थित एक निजी अस्पताल में परिजनों ने एडमिट कराया गया। प्रसव से पूर्व हालत गंभीर होते देखकर चिकित्सकों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।
वाराणसी अस्पताल पहुंचने से पूर्व प्रसव पीड़िता की मौत हो गई। वापस आए स्वजन अस्पताल पर चिकित्सकीय लापरवाही का आरोप लगाते हुए स्वजनो ने शव को अस्पताल के सामने रखकर हंगामा करने लगे। उनका कहना है कि दो तीन टीका लगाया गया था। अस्पताल में मौजूद डॉक्टर ने पीड़िता का आपरेशन के लिए ले जाते समय हार्ट अटैक आने की बात कहते हुए उसे वाराणसी ले जाने के लिए कहा।
ये भी पढ़ें : महाकुंभ से पहले प्रयागराज से सीधी फ्लाइट: अगले माह से अहमदाबाद, इंदौर, कोलकाता और देहरादून के लिए होगा संचालन
तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज
सीओ सिटी सुधाकर पांडेय ने बताया कि अस्पताल द्वारा वाराणसी के लिए रेफर किया गया। जहां पहुंचने से पूर्व जच्चा की मृत्यु हो गई। स्वजन को समझा- बुझाकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर छानबीन की जा रही है।
ये भी पढ़ें : Agra News : अगर आप सड़कों पर फर्राटा या बेतरतीब तरीके से वाहन चलाते हैं तो हो जाएं सावधान, गाड़ी सीज के साथ साथ लगेगा जुर्माना
Also Read
5 Nov 2024 08:53 PM
'भूल भुलैया 3' फिल्म के प्रमोशन के लिए फिल्म अभिनेता कार्तिक आर्यन और निर्माता भूषण कुमार वाराणसी पहुंचे। इस दौरान वे फिल्म की सफलता से काफी खुश नजर आए, जो उनके चेहरे पर साफ दिख रही थी। और पढ़ें