अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की बैठक जिलाध्यक्ष अरुण कुमार श्रीवास्तव के चंदन नगर स्थित आवास पर हुई। बैठक में तीन नवम्बर को उर्दू बाजार स्थित अजय कुमार श्रीवास्तव के आवास से निकलने वाली भगवान चित्रगुप्त की शोभायात्रा...
Ghazipur News : भगवान चित्रगुप्त की शोभायात्रा तीन को, कायस्थ महासभा की बैठक में बनाई रणनीति...
Nov 01, 2024 14:57
Nov 01, 2024 14:57
Ghazipur News : अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की बैठक जिलाध्यक्ष अरुण कुमार श्रीवास्तव के चंदन नगर स्थित आवास पर हुई। बैठक में तीन नवम्बर को उर्दू बाजार स्थित अजय कुमार श्रीवास्तव के आवास से निकलने वाली भगवान चित्रगुप्त की शोभायात्रा की तैयारी को अंतिम रूप दिया गया।
जानें कहां से शुरू होगी शोभायात्रा
जिलाध्यक्ष अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि शोभायात्रा उर्दू बाजार से आरम्भ होकर नवाबगंज, चित्त नाथ, टाउन हाल, लाल दरवाजा, मिश्र बाजार, महुआबाग होते हुए चित्रगुप्त मंदिर ददरी घाट पर पहुंचकर संपन्न होगी। उन्होंने बताया कि शोभायात्रा में भगवान श्रीचित्रगुप्त की झांकी के साथ शंकर-पार्वती, राधा-कृष्ण, दुर्गा जी, गणेश भगवान के साथ कायस्थ समाज के सभी महापुरुषों की भी सजीव झांकी शामिल रहेगी। उन्होंने कायस्थ समाज के सभी कलमजीवियों से इस शोभायात्रा मे बड़ी संख्या में शामिल होने की अपील की है। उन्होंने शोभायात्रा मे कायस्थ महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. इन्द्रसेन श्रीवास्तव और जनपद के सभी जनप्रतिनिधियों के शामिल होने की भी उम्मीद जताई है।
बैठक में ये भी रहे मौजूद
बैठक में चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव, मनीष श्रीवास्तव, आनंद श्रीवास्तव, अमरनाथ श्रीवास्तव, मोहनलाल श्रीवास्तव, विपुल सिन्हा, अश्वनी श्रीवास्तव, शिवम् श्रीवास्तव, अनूप कुमार श्रीवास्तव, अजय कुमार श्रीवास्तव, प्रियांशु श्रीवास्तव, आर्यन श्रीवास्तव, सुभांषु, हर्ष आदि उपस्थित रहे। बैठक का संचालन जिला महामंत्री अरुण सहाय ने किया।
Also Read
1 Nov 2024 09:10 PM
चोलापुर क्षेत्र के अटेसुआ गांव में शुक्रवार को दो पक्षों में मामूली विवाद हो गया। जिसमें लाठी डंडे और ईंट पत्थर चलने लगें। मामला इतना... और पढ़ें