आईआरसीटीसी की नई ट्रेन सेवा : गंगासागर यात्रा के लिए भारत गौरव का शुभारंभ, श्रद्धालुओं के लिए विशेष सुविधा

गंगासागर यात्रा के लिए भारत गौरव का शुभारंभ, श्रद्धालुओं के लिए विशेष सुविधा
UPT | Bharat Gaurav Train

Aug 08, 2024 13:42

14 सितंबर से भारत गौरव विशेष ट्रेन का संचालन शुरू होने जा रहा है। 'कोलकाता गंगासागर यात्रा' नामक यह ट्रेन आगरा कैंट स्टेशन से रवाना होगी और 23 सितंबर तक विभिन्न धार्मिक स्थलों...

Aug 08, 2024 13:42

Short Highlights
  • 14 सितंबर से भारत गौरव विशेष ट्रेन का संचालन शुरू 
  • श्रद्धालु विभिन्न प्रमुख मंदिरों के दर्शन कर सकेंगे
  • ट्रेन में स्लीपर, थर्ड एसी और सेकेंड एसी कोच होंगे

 

Varanasi News : इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन 14 सितंबर से भारत गौरव विशेष ट्रेन का संचालन शुरू करने जा रहा है। 'कोलकाता गंगासागर यात्रा' नामक यह ट्रेन आगरा कैंट स्टेशन से रवाना होगी और 23 सितंबर तक विभिन्न धार्मिक स्थलों की यात्रा कराएगी। इस विशेष ट्रेन के माध्यम से श्रद्धालु विभिन्न प्रमुख मंदिरों के दर्शन कर सकेंगे।

इन धार्मिक स्थलों के होंगे दर्शन
आईआरसीटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत सिन्हा के अनुसार, इस यात्रा में यात्रियों को जसडीह का बैद्यनाथ मंदिर, गया का विष्णुपद मंदिर, जगन्नाथ मंदिर, कोणार्क मंदिर, पुरी के स्थानीय मंदिर, गंगासागर, कोलकाता का काली मंदिर, वाराणसी का काशी विश्वनाथ मंदिर, अयोध्या का श्रीराम मंदिर और हनुमानगढ़ी देखने का अवसर मिलेगा। इससे श्रद्धालु बिना किसी समस्या के इन स्थानों के दर्शन कर सकेंगे।



ठहरने के लिए होटल की सुविधा
ट्रेन में स्लीपर, थर्ड एसी और सेकेंड एसी कोच होंगे। जिसमें यात्रियों को प्रति व्यक्ति स्लीपर इकोनॉमी कोच के लिए 17200 रुपये, थर्ड एसी के स्टैंडर्ड कैटेगरी के लिए 27750 रुपये और सेकेंड एसी कंफर्ड कैटेगरी के लिए 36500 रुपये देने होंगे। इसके अलावा  यात्रियों को होटलों में ठहरने की सुविधा भी उपलब्ध होगी। यही नहीं आईआरसीटीसी कार्यालय या उसकी वेबसाइट के माध्यम से भी बुकिंग करने की सुविधा मिलेगी। 

ये भी पढ़ें- बांग्लादेश में अराजकता के बीच लौटी मुरादाबाद की छात्रा : एमबीबीएस की पढ़ाई छोड़ वतन वापसी की मजबूरी, साझा किया अनुभव

Also Read

रेल कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान करना प्राथमिकता, आंदोलन के लिए तैयार रहने का आह्वान

23 Nov 2024 10:40 AM

चंदौली चुनावी सभा : रेल कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान करना प्राथमिकता, आंदोलन के लिए तैयार रहने का आह्वान

ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन डीडीयू मंडल के तहत 4 से 6 दिसंबर को मान्यता चुनाव में ईसीआरकेयू को तीसरी बार एकलौती यूनियन बनाने हेतु रेलवे सर्कुलेटिंग एरिया में चुनावी सभा का आयोजन किया गया। और पढ़ें