जौनपुर में आफत की बारिश : गेहूं और सरसों की फसल को बड़ा नुकसान, जिले में मायूस किसान

गेहूं और सरसों की फसल को बड़ा नुकसान, जिले में मायूस किसान
UPT | जौनपुर में किसान परेशान

Feb 22, 2024 20:10

जौनपुर के किसानों के चेहरे पर मायूसी छा गई है। बुधवार की रात से रुक-रुक कर हो रही बारिश से गेहूं, सरसों की फसल पर काफी बुरा असर पड़ा है...

Feb 22, 2024 20:10

Jaunpur News : आफत की बारिश ने किसानों की फसल किया बर्बाद कर दी है। जौनपुर के किसानों के चेहरे पर मायूसी छा गई है। बुधवार की रात से रुक-रुक कर हो रही बारिश से गेहूं, सरसों की फसल पर काफी बुरा असर पड़ा है। गेहूं की खड़ी फसल पूरी तरह से गिर गयी है। सरसों की फसल भी पक कर तैयार है, लेकिन बारिश के कारण सरसों की फसल को भी नुकसान हुआ है।

बुधवार रात से हो रही बारिश
बुधवार की रात से रुक-रुक कर हो रही बारिश से किसान काफी परेशान हो गए हैं। उनके चेहरे पर मायूसी छा गयी है। खेतों में गेहूं की खड़ी फसल पूरी तरह से गिर गयी है। गेहूं की खेती करने वाले किसानों का कहना है कि गेंहू की जो फसल गिर चुकी है। अब उसका फिर से खड़े होना बहुत मुश्किल है। उसमें दाने नही बनेंगे। साथ ही सरसों की फसल अब पकने की कगार पर है। ऐसे में बारिश के साथ अगर तेज हवा चल जाएगी तो सरसों को भी नुकसान हो सकता है।

बारिश से गेहूं की फसल को नुकसान
कृषि मामलों के जानकार गुलाब मौर्या बताते हैं कि इस समय हो रही बारिश ने गेंहू की फसल को नुकसान पहुंचाया है। अगर ऐसे ही लगातार बारिश होती रही तो गेंहू की खेती करने वाला किसान बर्बाद हो जाएगा।

Also Read

मड़ियाहूं थाना प्रभारी पर गार्ड को पीटने का आरोप, एमडी की पत्नी के साथ हुई नोकझोंक, वीडियो वायरल

9 Jan 2025 08:10 AM

जौनपुर Jaunpur News : मड़ियाहूं थाना प्रभारी पर गार्ड को पीटने का आरोप, एमडी की पत्नी के साथ हुई नोकझोंक, वीडियो वायरल

मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के परसथ गांव में स्थित आरबीएस ऑयल प्राइवेट लिमिटेड के गार्ड के साथ थाना प्रभारी द्वारा की गई कथित मारपीट ने पूरे इलाके में हलचल मचा दी है। घटना का एक सीसीटीवी फुटेज वायरल हो गया है, जिसमें पुलिसकर्मियों को गार्ड को घसीटते हुए गाड़ी में बैठाने की कोशिश करत... और पढ़ें