प्रयागराज महाकुंभ मेला 2025 : जौनपुर से श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क बस सेवा जेसीज चौराहे से शुरू

जौनपुर से श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क बस सेवा जेसीज चौराहे से शुरू
UPT | पूर्व आईएएस ने महाकुंभ के लिए शुरू की मुफ्त बस सेवा।

Jan 13, 2025 11:31

आज यानी 13 जनवरी से प्रयागराज महाकुंभ मेला शुरू हो गया है। सुबह से ही लाखों श्रद्धालु स्नान के लिए गंगा में डुबकी लगाने लगे हैं। वहीं, पूरे भारत में इसको लेकर काफी उत्साह है....

Jan 13, 2025 11:31

Jaunpur News : आज 13 जनवरी से प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेला आधिकारिक रूप से प्रारंभ हो चुका है। इस अवसर पर लाखों श्रद्धालुओं ने सुबह से ही गंगा में स्नान के लिए डुबकी लगानी शुरू कर दी है। महाकुंभ मेला हर साल एक महत्वपूर्ण धार्मिक अवसर होता है, जिसे लेकर देशभर में विशेष उत्साह देखने को मिलता है। इस साल भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के साथ यह मेला शुरू हुआ है।

निशुल्क बस सेवा का शुभारंभ 
पूर्व आईएएस अभिषेक सिंह ने महाकुंभ में स्नान करने जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए ‘श्रवण कुमार महाकुंभ रथयात्रा’ के नाम से निशुल्क बस सेवा का शुभारंभ किया है। यह बस सेवा श्रद्धालुओं के लिए खासतौर पर जौनपुर से प्रयागराज तक उपलब्ध रहेगी, ताकि अधिक से अधिक लोग महाकुंभ मेला पहुंचकर गंगा स्नान कर सकें। यह बस सेवा 13 जनवरी से लेकर महाकुंभ मेला समाप्ति तक चलेगी। 

बस सेवा का संचालन
इस बस सेवा का संचालन प्रतिदिन सुबह सात बजे जेसीज चौराहे से मोंटी कार्लो शो रूम के सामने से शुरू होगा। वहीं, प्रयागराज से यह बस दोपहर दो बजे निकलकर शाम 5 बजे तक जौनपुर लौटेगी। इस सेवा का मुख्य उद्देश्य श्रद्धालुओं को बिना किसी अतिरिक्त खर्च के महाकुंभ मेला तक पहुंचाने का है। महाकुंभ यात्रा के लिए बस सेवा का शुभारंभ करते हुए अभिषेक सिंह ने कहा कि यह पहल श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए की गई है। इस दौरान, श्रद्धालुओं ने उन्हें माला पहनाकर और पुष्प वर्षा कर उनका आभार व्यक्त किया। 

Also Read

बिजली कर्मचारियों का निजीकरण के खिलाफ प्रदर्शन, काली पट्टी बांधकर जताया विरोध

13 Jan 2025 07:48 PM

वाराणसी Varanasi News : बिजली कर्मचारियों का निजीकरण के खिलाफ प्रदर्शन, काली पट्टी बांधकर जताया विरोध

विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर सोमवार को पूरे प्रदेश में बिजलीकर्मियों निजीकरण के विरोध में विरोध सभा किया। और पढ़ें