जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में आगामी त्योहारों के दृष्टिगत जिला शांति समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई....
Jaunpur News : डीएम ने त्योहारों पर साफ सफाई को लेकर की बैठक, लोगों से गौशालाओं में भूसा दान करने की अपील
Oct 25, 2024 18:15
Oct 25, 2024 18:15
मिलावट किसी भी दशा में नहीं होना चाहिए
इसके साथ ही जिलाधिकारी ने शांति समिति के सदस्यों से छठ पूजा के दृष्टिगत मंदिरों, तालाबों आदि के संबंध में जानकारी लेते हुए निर्देशित किया कि घाटों की साफ सफाई, मरम्मत, प्रकाश, पानी आदि की पूर्ण व्यवस्था पहले ही सुनिश्चित कर ली जाए। व्यापार मंडल के सदस्यों को निर्देशित किया कि खाद्य सामग्री में मिलावट किसी भी दशा में नहीं होना चाहिए, इसके संबंध में मुख्यमंत्री जी के द्वारा भी सख्त निर्देश दिए गए हैं कि मिलावट मिलने पर कड़ी कार्यवाही की जाए और अधिकारियों को निर्देशित किया कि व्यापारियों को अनावश्यक परेशान न किया जाए जिससे उनका व्यापार प्रभावित हो। आबादी वाले क्षेत्र में पटाखों की बिक्री कदापि नहीं होनी चाहिए, इस पर विशेष निगरानी रखी जाए।
ये भी पढ़ें : उपचुनाव से पहले भाजपा प्रत्याशी का वीडियो वायरल : बोले- हाथी निशान पर दबाना बटन, कटेहरी से मिला है टिकट
डीजे की ध्वनि मानक के अनुरुप बजाई जाए
पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा ने बताया कि पुलिस प्रशासन के द्वारा सभी प्रकार की आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है।आयोजन के दौरान डीजे की ध्वनि मानक के अनुरुप बजाई जाए। उन्होंने सख्त निर्देश दिया कि कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। शहर में अवैध रुप से गोदामों में पटाखों का भंडारण नहीं होना चाहिए। इस दौरान दुर्गापूजा महासमिति द्वारा दुर्गापूजा आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न कराए जाने एवं जिला प्रशासन के सहयोग पर जिलाधिकारी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
ये भी पढ़ें : फूलपुर सीट से भाजपा प्रत्याशी ने किया नामांकन : यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्य रहे मौजूद, दीपक पटेल को दी शुकामनाएं
ये लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ. अजयपाल शर्मा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अक्षयवर चौहान, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह, नगर मजिस्ट्रेट इन्द्र नंदन सिंह, उप जिलाधिकारीगण, क्षेत्राधिकारीगण, सहित शांति समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
Also Read
26 Dec 2024 07:17 PM
भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आज नेहरू स्टेडियम में जूनियर बालिकाओं के लिए खो-खो और वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। और पढ़ें