जौनपुर के सुरेरी थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक फाइनेंस कंपनी के एजेंट के साथ लूट की वारदात हुई। दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने असलहे के बल पर एजेंट से 55,000 रुपये नगद...
फाइनेंस कंपनी एजेंट से असलहे के बल पर लूट : दो बाइक पर चार बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम, पुलिस जांच में जुटी
Jan 07, 2025 18:29
Jan 07, 2025 18:29
55,000 रुपये के साथ मोबाइल लूटा
सुरेरी गांव के किस्त लेने के बाद जब फाइनेंस कंपनी का एजेंट कोठिया की बारी चौराहे के पास पहुंचा, तभी पीछे से पल्सर और अपाचे बाइक पर सवार चार बदमाशों ने उसे रोका। असलहे की बट से उसे मारा और 55,000 रुपये के साथ मोबाइल लूट लिया। पीड़ित ने पुलिस को लिखित शिकायत दी और घटना के बारे में जानकारी दी। लूट के बाद बदमाश आराम से फरार हो गए।
पुलिस टीम मौके पर पहुंची
लूट की सूचना मिलते ही सुरेरी पुलिस टीम मौके पर पहुंची और एजेंट से पूरी घटना के बारे में जानकारी ली। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बदमाशों की खोजबीन शुरू कर दी। आश्चर्यजनक बात यह थी कि जिस रास्ते से बदमाश फरार हुए थे, उसी रास्ते पर कुछ पुलिसकर्मी भी खड़े थे, लेकिन वे तब तक कुछ कर नहीं पाए जब तक बदमाश उनके सामने से निकल नहीं गए।
पुलिस का बयान
एसपी ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार सिंह ने इस मामले की जानकारी ली और बताया कि जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस जल्द ही बदमाशों को पकड़ने के लिए कड़ी कार्रवाई करेगी। वहीं, इस लूट के बाद फाइनेंस कंपनी के एजेंट सुदीश कुमार मौर्या ने अपनी शिकायत में आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
Also Read
9 Jan 2025 08:10 AM
मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के परसथ गांव में स्थित आरबीएस ऑयल प्राइवेट लिमिटेड के गार्ड के साथ थाना प्रभारी द्वारा की गई कथित मारपीट ने पूरे इलाके में हलचल मचा दी है। घटना का एक सीसीटीवी फुटेज वायरल हो गया है, जिसमें पुलिसकर्मियों को गार्ड को घसीटते हुए गाड़ी में बैठाने की कोशिश करत... और पढ़ें