फतेहपुर के पत्रकार की गोली मारने के साथ ही चापड़ एवं चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या का मामला तूल पकड़ रहा है। जनपद के पत्रकारों ने सोमवार को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।
पत्रकार की हत्या पर साथियों में रोष : मामले ने तूल पकड़ा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा
Nov 04, 2024 19:57
Nov 04, 2024 19:57
रात को गोली मारकर और चाकू से गोदकर कर दी गई थी हत्या
दिलीप सैनी की हत्या बीते 30-31 अक्टूबर की रात को गोली मारकर और चाकू से गोदकर कर दी गई थी। परिजनों की तहरीर पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है, लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पत्रकारों ने इस देरी पर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।
पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग
पत्रकारों ने आयुष्मान कार्ड, वरिष्ठ पत्रकारों को पेंशन की सुविधा और पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग भी की। उनका कहना है कि पत्रकारों की सेवा को देखते हुए उन्हें स्वास्थ्य सुविधाएं मिलनी चाहिए और वरिष्ठ पत्रकारों को पेंशन का प्रावधान भी होना चाहिए। इसके अलावा, देश में पत्रकारों पर हो रहे हमलों को रोकने के लिए एक प्रभावी सुरक्षा कानून लागू किया जाना चाहिए। इस ज्ञापन में विजय प्रकाश मिश्रा, शशिराज सिन्हा, प्रमोद जायसवाल, राजेश श्रीवास्तव सहित कई वरिष्ठ पत्रकारों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। पत्रकारों का कहना है कि सरकार को इस घटना को गंभीरता से लेना चाहिए और पत्रकारों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए।
ये भी पढ़े : बृजभूषण शरण सिंह को यौन शोषण मामले में राहत : पासपोर्ट नवीनीकरण की मिली अनुमति, सुनवाई 14 नवंबर तक टली
Also Read
5 Nov 2024 08:53 PM
'भूल भुलैया 3' फिल्म के प्रमोशन के लिए फिल्म अभिनेता कार्तिक आर्यन और निर्माता भूषण कुमार वाराणसी पहुंचे। इस दौरान वे फिल्म की सफलता से काफी खुश नजर आए, जो उनके चेहरे पर साफ दिख रही थी। और पढ़ें