रविवार को जौनपुर के मछली शहर में समाजवादी पार्टी (सपा) के कार्यकर्ताओं ने सूखी शारदा सहायक नहर में जल संकट के विरोध में एक विशाल प्रदर्शन किया। सिंचाई विभाग की लापरवाही से नाराज सपा कार्यकर्ताओं ने...
जौनपुर में लगे सरकार विरोधी नारे : सूखी नहर में बाल्टियों से पानी डालकर सपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
Jul 28, 2024 16:24
Jul 28, 2024 16:24
सिंचाई मंत्री कुर्सी खाली करो के लगे नारे
सपा के मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिला उपाध्यक्ष अजहर रहमान के नेतृत्व में, कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को एक अनोखे तरीके से प्रस्तुत किया। उन्होंने न केवल नारेबाजी की, बल्कि सूखी नहर में बाल्टियों से पानी डालकर अपनी निराशा व्यक्त की। "सिंचाई मंत्री कुर्सी खाली करो, नहीं तो नहरों में पानी भरो" जैसे नारे गूंजते रहे, जो सरकार की नीतियों पर सीधा प्रहार था।
सपा के राष्ट्रीय सचिव लोहिया वाहिनी, अनिल यादव ने इस मुद्दे की गंभीरता पर प्रकाश डाला। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने जल्द ही नहरों में पानी नहीं छोड़ा, तो वे बड़े पैमाने पर आंदोलन करने को मजबूर होंगे। यह चेतावनी सिर्फ एक धमकी नहीं, बल्कि किसानों की बदहाली का प्रतीक है।
धान की रोपाई न हो पाने से किसानों में असंतोष
प्रदर्शन में शामिल नेताओं ने बताया कि पानी की कमी के कारण हजारों एकड़ जमीन बंजर पड़ी है। धान की रोपाई न हो पाने से किसानों में गहरा असंतोष है। यह स्थिति न केवल किसानों की आजीविका को प्रभावित कर रही है, बल्कि क्षेत्र की कृषि अर्थव्यवस्था पर भी गंभीर प्रभाव डाल रही है।
प्रदर्शन में मौजूद रहे सपा नेता
इस प्रदर्शन में सपा के विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए, जिनमें अमितेश सहाय (जिला उपाध्यक्ष, बाबा साहेब वाहिनी), सतीश मौर्य (विधानसभा अध्यक्ष, छात्र सभा मछली शहर), और युवा नेता सुजीत यादव प्रमुख थे। इनके अलावा, शरद यादव, दिनेश यादव, विपिन कुमार यादव, और राजेश पटेल जैसे अन्य महत्वपूर्ण नेता भी मौजूद थे।
Also Read
14 Jan 2025 06:26 PM
गैंगस्टर एक्ट के तहत गाजीपुर जिले में मंगलवार को एक बड़ी कार्यवाही की गई, जब जिलाधिकारी आर्यका अखौरी के आदेश के अनुपालन में पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने गैंगस्टर अंगद राय की दो मंजिला संपत्ति को कुर्क कर लिया। और पढ़ें