Varanasi News : चलती ट्रेन में आभूषण लूट का खुलासा, डायमंड गहने के साथ दो गिरफ्तार... 

चलती ट्रेन में आभूषण लूट का खुलासा, डायमंड गहने के साथ दो गिरफ्तार... 
UPT | चलती ट्रेन में आभूषण लूट का खुलासा करते जीआरपी के क्षेत्राधिकारी कुंवर प्रभात सिंह।

Jan 07, 2025 15:53

चलती ट्रेन के एसी कोच से महिला से 50 लाख के आभूषण की छिनैती मामले में राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) को बड़ी सफलता मिली है। जीआरपी ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से हीरा और सोने के आभूषण बरामद हुए...

Jan 07, 2025 15:53

Varanasi News : चलती ट्रेन के एसी कोच से महिला से 50 लाख के आभूषण की छिनैती मामले में राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) को बड़ी सफलता मिली है। जीआरपी ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से हीरा और सोने के आभूषण बरामद हुए हैं। जिनकी अनुमानित कीमत नौ लाख रुपये बताई जा रही है। 

पिछले महीने हुई थी लूट
जीआरपी के क्षेत्राधिकारी कुंवर प्रभात सिंह ने बताया कि वाराणसी के फुलवरिया क्षेत्र में आईसीडीएस विभाग में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत महिला सुषमा शुक्ला से पिछले महीने जम्मू तवी एक्सप्रेस में लाखों रुपये के ज्वेलरी की लूट हुई थी। जीआरपी ने मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच में जुटी थी। महिला ने बताया कि 50 लाख रुपये के आभूषण की छिनैती हुई है।

10 लाख का समान बरामद
क्षेत्राधिकारी कुंवर प्रभात सिंह ने बताया कि महिला से जेवर छिनैती के मामले में बाबा डोम और डब्लू चौहान को गिरफ्तार किया गया है। घटना में लूटे गए डायमंड के रिंग, सोने के हार, महिला की घड़ी एवं नगदी बरामद की गई है। सीओ ने बताया कि घटना के समय महिला ने 50 लाख की छिनैती की बात बताई थी। उनके द्वारा जो रसीद उपलब्ध कराई गई है वह 15 लाख रुपये की है। बदमाशों से बरामद सामान करीब 9-10 लाख रुपये का है।

Also Read

बिजली वितरण निगमों के निजीकरण को लेकर कर्मचारी समिति का आंदोलन, योगी से रोक की अपील

8 Jan 2025 06:38 PM

वाराणसी Varanasi News : बिजली वितरण निगमों के निजीकरण को लेकर कर्मचारी समिति का आंदोलन, योगी से रोक की अपील

पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण के खिलाफ विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने अपना विरोध तेज कर दिया है। और पढ़ें