वाराणसी में श्रद्धालुओं ने पवित्र गंगा के दशाश्वमेध घाट पर डुबकी लगाई। मोक्षदायिनी के घाटों पर बड़ी संख्या में लोगों की भी़ड़ जुटी है।
Ganga Dussehra : गंगा दशहरा पर लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई पावन डुबकी, प्रयागराज से लेकर अयोध्या और वाराणसी तक घाटों पर भारी भीड़
Jun 16, 2024 07:19
Jun 16, 2024 07:19
सुरक्षा के बड़े इंतजाम#WATCH | Varanasi, UP: Devotees take a holy dip at the Dashashwamedh Ghat of the Sacred Ganga on the occasion of Ganga Dussehra. pic.twitter.com/DlZPo3rlDV
— ANI (@ANI) June 16, 2024
यूपी के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने गंगा दशहरा के चलते लाखों की भीड़ की उम्मीद करके नदियों के घाटों और सरोवरों के किनारे स्नानार्थियों की सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी पुलिस कमिश्नर, आईजी, डीआईजी और जिले के कप्तानों को शनिवार को इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी किया है जिसमें ज्येष्ठ गंगा दशहरा स्नान पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सभी प्रबंधन करने को कहा गया है।
स्नान वाले घाटों और सरोवरों के लिए खास निर्देश
डीजीपी ने कहा कि नदियों के घाटों पर प्रकाश की पर्याप्त कराने, सुरक्षा के दृष्टिकोण से बैरिकेटिंग कराने और गोताखोर व जल पुलिस की ड्यूटी लगाने के भी निर्देश दिए हैं। स्नान वाले घाटों और सरोवरों पर पहले ही चेकिंग करा लें और सादे वर्दी में पुरूष एवं महिला पुलिस कर्मियों को तैनात कर दें। उन्होंने कहा कि यूपी-112 के वाहनों को भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर अनिवार्य रूप तैनात रखें।
Also Read
22 Nov 2024 08:47 PM
नगर निगम के मीटिंग सभागार में शुक्रवार को नगर आयुक्त अक्षत वर्मा की अध्यक्षता में "स्वच्छ सर्वेक्षण 2024" के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। और पढ़ें