Varanasi News : दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने राहुल गांधी को बताया नशेड़ी, बोले- पब में जाते हैं

दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने राहुल गांधी को बताया नशेड़ी, बोले- पब में जाते हैं
UPT | मनोज तिवारी भोजपुरी दबंग टीम के साथ

Feb 22, 2024 11:02

सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग टूर्नामेंट का आयोजन 23 फरवरी से दुबई के शारजहां में किया जाना है। जिसमें 8 टीमें हिस्सा लेंगी। भोजपुरी दबंग टीम के प्रमोशन एवं टीशर्ट लांच करने भोजपुरी फिल्म स्टार एवं बीजेपी सांसद मनोज तिवारी...

Feb 22, 2024 11:02

वाराणसी न्यूज : सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग टूर्नामेंट का आयोजन 23 फरवरी से दुबई के शारजहां में किया जाना है। जिसमें 8 टीमें हिस्सा लेंगी। भोजपुरी दबंग टीम के प्रमोशन एवं टीशर्ट लांच करने भोजपुरी फिल्म स्टार एवं बीजेपी सांसद मनोज तिवारी वाराणसी पहुंचे। मनोज तिवारी ने कहा कि काशी में महिलाओं के लिए क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा, उसमें 8 टीमें हिस्सा लेंगी। काशी को स्पोर्ट का हब बनाया जाएगा।

इन सेलिब्रिटी की टीमें ले रहीं हिस्सा
वाराणसी के एक निजी होटल में सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग (सीसीएल) के प्रमोशन एवं भोजपुरी टीम की टी-शर्ट लांच किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भोजपुरी दबंग के कप्तान मनोज तिवारी, खेसारी लाल यादव, भोजपुरी दबंग की ब्रांड एंबेसडर अक्षरा सिंह एवं पाखी हेगड़े शामिल हुईं। सीसीएल का 10वां संस्करण दुबई के शारजहां में खेला जाएगा। इस मौके पर भोजपुरी फिल्म स्टार एवं भोजपुरी दबंग के कप्तान मनोज तिवारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सीसीएल के सलमान खान, नागार्जुन, बोनीकपूर, रजनीकांत, मोहनलाल एवं सोनू सूद की टीम भाग ले रही हैं।

काशी संतों, मोक्ष और संगीत की धरती है
राहुल गांधी द्वारा बनारस के लड़कों को नशेड़ी कहे जाने के सवाल पर मनोज तिवारी ने कहा कि राहुल गांधी काशी की संस्कृति देख नहीं सकते तो काशी के युवाओं को क्या पहचानेंगे। अक्सर लोग बोलते हैं कि राहुल गांधी देर रात तक पब में देखे जाते हैं। हो सकता है कि वह नशे के हालात में ऐसा बयान दे दिए हों। उन्होंने कहा कि काशी संतों , मोक्ष, संन्यासी एवं संगीत की धरती है। अगर किसी का इसे देखने का नजरिया विकृत हो तो राहुल को कुछ नहीं कहा जा सकता है। काशी को तो हम स्पोर्ट हब बनाना चाहता हैं।

पहले भ्रष्टाचार का हिसाब दें केजरीवाल
समाजवादी पार्टी एवं कांग्रेस के गठबंधन के बाबत उन्होंने कहा कि इसके पहले भी इन लोगों का गठबंधन हो चुका है और वे कहीं के नहीं हुए है। जो जनता की नजरों से गिर चुका है, वह कितना भी गठबंधन कर ले। अरविंद केजरीवाल द्वारा साल-2019 में देश के प्रधानमंत्री बनने के सवाल पर मनोज तिवारी निशाना साधते हुए कहा कि वह पहले अपने ऊपर लगे भ्रष्टाचारों का हिसाब दे दें।

Also Read

काशी और प्रयागराज में गंगा की लहरों में बीच होगा वाटर लेजर शो, प्रचीनता और इतिहास की मिलेगी जानकारी

20 Sep 2024 10:57 AM

वाराणसी बदलता उत्तर प्रदेश : काशी और प्रयागराज में गंगा की लहरों में बीच होगा वाटर लेजर शो, प्रचीनता और इतिहास की मिलेगी जानकारी

काशी और प्रयागराज में श्रद्धालुओं और आगंतुकों के मनोरंजन के लिए विशेष वाटर लेजर शो का आयोजन किया जाएगा। इस शो के लिए काशी में 17.31 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिली है। जिसमें से पहली... और पढ़ें